दैनिक भास्कर, पटना की लांचिंग कल, नीतीश करेंगे लोकार्पण

दैनिक भास्कर की बहुप्रतीक्षित पटना लांचिंग अब अपने आखिरी मुकाम पर है। कल यानी शनिवार के दिन इसकी लांचिंग होगी। लांचिंग समारोह दिन के 11 बजे शुरू होगा। पूजा पाठ के बाद संभवतः सूबे के मुखिया नीतीश कुमार इसका लोकार्पण करेंगे। इस दौरान कंपनी के मालिक सुधीर अग्रवाल के अलावे देश के कई मीडिया दिग्गज लांचिंग समारोह में शिरकत करेंगे। खास तौर से अखबार के दो हेड ओम गौड और नवनीत गुजर वहां उपस्थित रहेंगे। वैसे वे लगातार कैंप किए हुए थे। जगदीश शर्मा के भी लांचिंग समारोह में आने की संभावना है। यही नहीं कल की लांचिंग पर कुछ अन्य अखबारों की भी नजर है इसलिए संभव है कि बिहार के बाहुबली अनंत सिंह की भी बाहुबल की परीक्षा हो जाए, क्योंकि उन्होंने सुधीर अग्रवाल को भरोसा दिलाया है कि वे लांचिंग समारोह में बाधा नहीं आने देंगे। पर सूत्रों ने बताया कि भास्कर की लांचिंग पर कुछ अखबारों के संपादक और मुखिया की नजर है जो भास्कर का खेल खराब करने में लगे हुए हैं। उनकी तैयारी भी नक्की है संभव है कि वे सेंटर पर अखबार पहुंचने पर लांचिंग समारोह को रक्त रंजित करने का प्रयास करें।
सूत्र बता रहे हैं कि लांचिंग समारोह को शानदान बनाने की कवायद हो रही है। हालांकि यह तो कल ही पता चलेगा कि लांचिंग शानदार रही या फिर फ्लाप। पर इतना तो तय है कि दो साल पहले जनसत्ता एक्सप्रेस ने जिस भास्कर के बारे में खबर दी थी कि वह बिहार में अपनी लांचिंग करेगा उसकी पूर्णाहूति हो जाएगी। और जनसत्ता एक्सप्रेस के उस खबर पर लोगों की विश्वसनीयता की मुहर लग जाएगी। जिसे काफी कुछ लोगों ने नकार दिया था।

 

 

bj

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button