‘ईसाई बनो या घर बेचो’: पहले घर में बनाया ‘चर्च’ फिर पूरे मोहल्ले के धर्मांतरण की रची साजिश

स्थानीय लोगों द्वारा आवाज उठाने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुँची। उन्होंने घर में घुसकर कई लड़कियों समेत 50 से अधिक लोगों को बाहर निकाला मगर उस समय धर्मांतरण के एंगल को खारिज कर दिया। स्थानीय यह देख और भड़क गए। हालातों के मद्देनजर इलाके में पीएसी तैनात की गई है, लेकिन मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है।

गोमती नगर में हिंदू भड़के, बताया- पैसे और प्लॉट का दे रहे लालच

गोमती नगर में ईसाई धर्मांतरण

लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार के भरवारा स्टेट कॉलोनी में स्थानीय निवासियों द्वारा एक शख्स पर ईसाई धर्मांतरण करवाने का आरोप लगाया गया है। स्थानीयों ने इसे लेकर रविवार (9 फरवरी 2025) को जमकर हंगामा भी किया। उन्होंने राजीव लाल नाम के शख्स को लेकर कहा कि उसने घर में चर्च बनवा रखा है और हर रविवार दोपहर 1-3 बजे के बीच 150-200 लोगों को बुलवाकर प्रार्थना करवाता है। इसी सभा में धर्मांतरण भी होता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजीव के घर के बगल में रहने वाले रितेश मिश्रा कहते हैं कि राजीव लाल लोगों को घर और फ्लैट का लालच दे देकर परिवर्तित करवाता है। इसके बाद जो कोई उससे जुड़ते हैं उन्हें भी टास्क मिलते हैं कि वो ईसाई धर्म में लोगों को लेकर आए।

इसी तरह इलाके के अन्य लोगों का आरोप है कि राजीव के घर में आने वाले लोग उनके इलाके में खास समुदाय के लोगों को बसा रहे हैं। ये लोग खाली जमीनी को दो गुणे दाम पर खरीदते हैं। इसके बाद मकान बनवाकर उन लोगों को दिया जाता है जो धर्म परिवर्तन करते हैं।

भरवारा स्टेट कॉलोनी के निवासियों के अनुसार, राजीव लाल ने 5-6 साल पहले अपना घर बनवाया था और उसी के 6 महीने बाद से ये सब होने लगा। यहाँ धर्मांतरण करने वालों को घर-फ्लैट मिलता है और जो धर्मांतरण से इंकार करता है उसे घर बेचकर जाने को कहा जाता है।

रिपोर्ट्स बताती हैं कि हालातों के मद्देनजर इलाके में पीएसी तैनात की गई है। पुलिस जहाँ मामले में साक्ष्य जुटाकर केस की जाँच कर रहे हैं। वहीं हिंदू समाज ने इस मामले में कहा है कि अगर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो वह लोग चर्च को अपने हिसाब से हटाएँगे और हर रविवार चर्च के बाहर सुंदरकांड पढ़ेंगे। हिंदुओं की माँग है कि उनके इलाके में पिछले 4-5 सालों से जो अवैध गतिविधि चल रही है। उसे बंद करवाया जाए।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button