दैनिक जागरण दे सकता है अगस्त के वेतन में कर्मचारियों को झटका
मजीठिया वेजबोर्ज की सिफारिशों को लेकर दैनिक जागरण के अंदरखाने इस समय हड़कंप मचा हुआ है। जैसे जैसे सुप्रीम कोर्ट में अवमानना मामले की सुनवाई की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे मालिकानों में बेचैनी पैदा हो रही है। इसी कड़ी में खबर है कि कर्मचारियों के डाटा बैंक से संबंधित आंतरिक वेबसाइट एसआईएम को ब्लाक कर दिया गया है। इस वेबसाइट से संभवतः कर्मचारियों को अपने बारे में, वेतन के बारे में जानकारी होती थी पर इस महीने से उसे बंद कर दिया गया है। इसलिए कयास लगाया जा रहा है कि प्रबंधन कर्मचारियों के डाटा को दुरुस्त कर रहा है। संभव है कि कुछ उलटफेर किया जा रहा है। इसलिए अगस्त के वेतन में संभव है कि कुछ फेरबदल करके आपके अकाउंट में पैसा पहुंचे।
वहीं कानपुर से खबर है कि वहां कल डायरेक्टरों की मजीठिया वेजबोर्ज को लेकर एक बैठक बुलाई गई थी। बैठक दफ्तर में न होकर घर पर ही बुलाई गई थी। इस बैठक में सभी डायरेक्टर उपस्थित थे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में इसी बात पर चर्चा हुई कि क्या मजीठिया बोर्ड की सिफारिशों को लागू किया जाए या नहीं। एक ओर जहां कुछ ही दिनों में सुप्रीम कोर्ट की अवमानना का सामना करना है वहीं दूसरी तरह उन्हें अपने बैंक बैलेस की भी चिंता सता रही है पर सूत्र बता रहे हैं कि अगस्त के वेतन में कुछ खेल हुआ है। पर इसका खुलासा वेतन आने के बाद ही हो पाएगा। पर इतना तो तय है कि इस महीने कर्मचारियों को जोर का झटका लगने वाला है। यदि पैसा मिला तो भी और नहीं मिला तो भी।