मीट दुकानदार ने विधायक ओपी श्रीवास्तव के खिलाफ गाजीपुर थाने में दी तहरीर
मीट दुकानदार से विधायक ने की 10 लाख सालाना की मांग। मना करने पर मीट दुकानदार को विधायक ने दी गालियां।
शनिवार को विधायक के लोगों ने पहुंचकर, रविवार को मीट दुकानदार को विधायक से मिलने को कहा था- पीड़ित। आज विधायक से मिलने पहुंचे मीट दुकानदार से विधायक ने की 10 लाख सालाना की मांग। मना करने पर मीट दुकानदार को विधायक ने दी गालियां।- पीड़ित। स्थिति बिगड़ती देखकर मीट दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी। इसी बीच अन्य दुकानदारों ने विधायक का आवास घेरा। मौके पर पहुंची गाजीपुर पुलिस और एसीपी गाजीपुर पीड़ित को समझाने में जुटे।

Loading...
loading...