Trending

अगर तेरी मां ने दूध पिलाया है…; BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर की चीफ सेक्रेटरी को चुनौती

अक्सर अपने उत्तेजित बयानों से खबरों में रहने वाले यूपी के लोनी से बीजेपी विधायक ने अब चीफ सेक्रेटरी और कमिश्नर को चुनौती दी है। कहा कि चीफ सेक्रेटरी और कमिश्नर तेरी मां ने दूध पिलाया है तो कथा के बाद गाजियाबाद में कहीं भी तय कर लेना...तेरी गोली होंगी, हमारे सीने होंगे।

अगर तेरी मां ने दूध पिलाया है...; BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर की चीफ सेक्रेटरी को चुनौतीअक्सर अपने उत्तेजित बयानों से खबरों में रहने वाले यूपी के लोनी से बीजेपी विधायक ने अब चीफ सेक्रेटरी और कमिश्नर को चुनौती दी है। कहा कि चीफ सेक्रेटरी और कमिश्नर तेरी मां ने दूध पिलाया है तो कथा के बाद गाजियाबाद में कहीं भी तय कर लेना…तेरी गोली होंगी, हमारे सीने होंगे।

उत्तर प्रदेश के लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। इस बार उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव और गाजियबाद के पुलिस कमिश्नर को चुनौती दी है। वह एक भागवत कथा के आयोजन में भाग ले रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं पहले ही बता दिया था। यूपी पुलिस को चुनौती देना चाहता हूं कि चीफ सेक्रेटरी अगर तेरी मां ने दूध पिलाया है, ऐ कमिश्नर अगर तेरी मां ने दूध पिलाया है तो इस कथा के बाद गाजियबाद में कहीं भी तय कर लेना, तेरी गोलियां होंगी, हमारे सीने होंगे।

विधायक ने कहा कि 28 तारीख के बाद समय चीफ सेक्रेटरी का होगा। कहा कि माननीय योगी जी ने हमसे मना किया था कि बोलना नहीं है। हम चुप थे। पुलिस अन्याय कर रही थी। मेरे एक कार्यकर्ता को कल 11 हजार रुपए लेकर छोड़ा। मैं बोला नहीं। एक कार्यकर्ता को लोनी बॉर्डर के एसएचओ ने पैसे लेकर छोड़ा। फिर भी मैं बोला नहीं। हमारी बहन सरिता चौधरी से दरिंदों ने मारपीट की। मैंने आवाज उठाई। योगी जी ने कहा तो मैं बोला नहीं। आखिर कब तक चुप रहेंगे।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button