अभिनेत्री सना खान ने अपने मीडिया कंसलटेंट के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज कराया

sana

अभिनेत्री सना खान को कथित रुप से नौ लाख रुपए का चूना लगाने के मामले में पुलिस ने उनके मीडिया कंसलटेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया है.पुलिस के अनुसार, अभिनेत्री का आरोप है कि कंसलटेंट ने जल्दी ही विकसित होने वाली झुग्गी-बस्ती में उसके लिए दो झुग्गियां खरीदने का वादा किया था. इसी आधार पर उसने अभिनेत्री से नौ लाख रुपए लिए लेकिन फिर अपना वादा पूरा नहीं किया और राशि भी नहीं लौटायी.
महिला कंसलटेंट ने पिछले सप्ताह सना खान के खिलाफ प्रताडना का मामला दायर करवाया था. ओशीवारा थाने से जुडे एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने 40 वर्षीय मीडिया कंसलटेंट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.’’

loading...
Loading...
Loading...
loading...
Back to top button