वास्तु विहार से सावधान यह धोखा नहीं,महाधोखा है
Gyaneshwar Vatsyayan । दैनिक जागरण,पटना में आज छपे पहले दो पृष्ठों के विज्ञापन ने दिमाग को सुबह-सुबह तेज हथौड़ा मारा । यह विज्ञापन ‘वास्तु विहार’ का है । बकैती कर लालच के दायरे को इतना बढ़ाया गया है कि कोई भी फंस जायेगा । विज्ञापन प्रकाशित कराने को कोई कायदा नहीं है,इसलिए कुछ भी छप जाता है । पिछले दिनों Patna RealtyPlus पर ‘वास्तु विहार’ की कहानी कई किस्तों में पढ़कर असलियत जानी थी । फिर Patna RealtyPlus का आपरेशन बंद क्यों हो गया,समझ से परे हैं । कई सवाल अनुत्तरित रह गये थे । आज तो ‘वास्तु विहार’ ने ऐसा रायता फैलाया कि दूसरे सभी रायता फैलाने वालों ने दांतों तले अंगुली चबा ली होगी । पटना – फतुहा हाईवे पर नौ लाख रुपये में दो बेडरूम का फ्लैट व 25 लाख में पांच बेडरुम का फाइव स्टार बंग्लो । और भी कई शहरों /प्रदेशों में लोकार्पण एक साथ 15 जनवरी 2015 को । बुकिंग दिल्ली,कोलकाता,मुंबई व दुबई से भी डायरेक्ट ।
विज्ञापन का पिछला पृष्ठ देखा,तो और भी चौंका । सांसद मनोज तिवारी की तस्वीर साहित वास्तु विहार प्रबंधन की कसक को जाहिर करती टिप्पणी । आम जन मनोज तिवारी को ही मालिक समझ लेंगे । ‘वास्तु विहार’ नैनो का प्रचार । बुकिंग राशि मात्र एक रुपये में,जिसे आज न भिखारी कबूल करता है और न ही बाजार में लेमनचूस मिलता है । आगे चालीस महीनों तक 12 हजार रुपयों की किस्त और फिर नैनो फ्लैट आपका । सच जानने को मन सुबह से बेचैन था । अपनी जानकारी मुझे दुनिया को बतानी थी । विज्ञापन में जो टेलीफोन नंबर दिये गये थ्ो,वह दस बजे के बाद से ही इतने व्यस्त हो गये थे कि घंटों कोशिश के बाद भी फोन नहीं लगा । मतलब फंसने वाले लोग भी लाइन में लगे थे । आखिरकार,मैं ‘वास्तु विहार’ के दफ्तर में गया । कुछ-कुछ जानकारी है,इसलिए आंख मूंदकर मूर्ख तो नहीं बन सकता था । सवाल पूछना शुरु किया,तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला । ‘धोखा नहीं,महाधोखा है’ आज का वास्तु विहार का विज्ञापन आप मेरे द्वारा पूछे गये सवाल और मिले जवाब को जान सहज तरीके से समझ जायेंगे-
प्र
श्न-1. फाइव स्टार बंग्लो का प्रोजेक्ट पटना- फतुहा हाईवे में कहां आ रहा है ?
जवाब – अभी लैंड फाइनल नहीं हुआ है । फाइनल होने पर अखबार से सूचना दी जायेगी । हां,बंग्लो के लिए रजिस्ट्रेशन अभी करा सकते हैं ।
टिप्पणी – बगैर जमीन फाइव स्टार बंग्लो के लोकार्पण का विज्ञापन व रजिस्ट्रेशन स्वीकार करना ‘धोखा नहीं,महाधोखा’ है ।
प्रश्न- 2. फाइव स्टार बंग्लो का रेट क्या होगा ?
जवाब – रेट अभी तय नहीं है बाद में बताया जायेगा ।
टिप्पणी – मतलब अखबार के विज्ञापन में बताया गया नौ लाख रुपये में दो बेडरुम का फ्लैट,12 लाख रुपये में दो बेडरुम का बंग्लो,21 लाख्ा रुपये में तीन बेडरुम का बंग्लो व 25 लाख रुपये में पांच बेडरुम का बंग्लो सिर्फ असत्य जानकारी है ।
प्रश्न- 3. ‘वास्तु विहार नैनो’ प्रोजेक्ट पटना में कहां है ? बुकिंग और पेमेंट प्लान क्या है ? साइट पर काम चल रहा है क्या ? नक्शा स्वीकृत हुआ है कि नहीं ?
जवाब – प्रोजेक्ट बिहटा रोड में है । एक रुपये देकर बुकिंग करा सकते हैं । अगले महीने से चालीस महीनों का पोस्ट डेटेड चेक तुरंत जमा करना होगा । काम अभी शुरु नहीं हुआ है । नक्शे को मंजूरी भी नहीं मिली है ।
टिप्पणी-बगैर नक्शा स्वीकृत कराये प्रोजेक्ट के लिए किसी तरीके की धन राशि स्वीकार करना गलत है । एक रूपये की बुकिंग बस बहाना है । बिना काम शुरु हुए चालीस महीनों का पोस्ट डेटेड चेक देकर बस झूलते रहने की स्थिति में पहुंच जायेंगे । ‘वास्तु विहार’ का डिलेवरी रिकार्ड बहुत खराब रहा है ।
आप इन तीन सवाल-जवाब से बहुत कुछ समझ गये होंगे । बाकी आपकी मर्जी है ।