पत्रकार उपमन्‍यु के खिलाफ बलात्‍कार का केस दर्ज

ssp-4

मथुरा। उत्‍तर प्रदेश जर्नलिस्‍ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्‍यक्ष, ब्रज प्रेस क्‍लब के अध्‍यक्ष तथा छावनी परिषद् मथुरा के पूर्व उपाध्‍यक्ष पत्रकार कमलकांत उपमन्‍यु पर एमबीए पास एक लड़की ने अपने साथ दुराचार तथा यौन उत्‍पीड़न सहित अपने परिचितों को जान से मारने की धमकी देने जैसे संगीन आरोप लगाये हैं।पीड़ता का आरोप है कि कमलकांत उपमन्‍यु वर्ष 2013 में उसके घर के पास ही जब अपना एक दूसरा घर बनवा रहा था तब उसने उसके परिवार से संबंध बना लिये। इसके बाद वह उनके साथ जयपुर घूमने चला गया और वहीं उसने सर्वप्रथम अप्राकृतिक यौन संबंध स्‍थापित किये तथा मुंह खोलने पर पूरे परिवार को बर्बाद करने की धमकी दी। पीड़िता के अनुसार इसके बाद उसके साथ तब से लेकर अब तक कमलकांत उपमन्‍यु खुद तो जबरन दुराचार करता ही रहा, इसके अतिरिक्‍त अन्‍य लोगों से भी संबंध बनवाने की कोशिश करने लगा।  कमलकांत उपमन्‍यु के हनुमान नगर स्‍थित घर के निकट ही रहने वाली इस लड़की के अनुसार अपने साथ काफी समय तक हुए इस अत्‍याचार की तहरीर उसने 3 दिसंबर की दोपहर को ही एसएसपी ऑफिस पहुंचकर दे दी थी। तहरीर देने के बाद एसएसपी मंजिल सैनी ने उन्‍हें शाम को मिलने के लिए कहा और जब वह शाम को पहुंची तो उसकी तहरीर पर जांच के आदेश कर दिए। लड़की और उसके परिजनों का कहना है कि जांच के नाम पर पुलिस ने कमलकांत उपमन्‍यु को मेरे ऊपर हर तरह से दबाव बनाने, मुझे डराने व धमकाने तथा तहरीर वापस लेने के लिए बाध्‍य करने का पूरा अवसर दिया किंतु जब मैंने पुलिस की इस हरकत से राष्‍ट्रीय महिला आयोग को अवगत कराया तथा उन्‍हें एसएसपी मंजिल सैनी तथा पत्रकार कमलकांत उपमन्‍यु की निकटता के साक्ष्‍य उपलब्‍ध कराते हुए शिकायती पत्र भेजा और न्‍याय न मिलने की स्‍थिति में संसद पर आत्‍मदाह कर लेने का एसएमएस प्रसारित किया तब 6 दिसंबर की शाम बमुश्‍किल कमलकांत उपमन्‍यु के खिलाफ थाना हाईवे में आईपीसी की धारा 376 व 506 मुकद्दमा अपराध संख्‍या 944/ 2014 के तहत एफआई आर दर्ज की गई। पीड़ित लड़की के अधिवक्‍ता प्रदीप राजपूत ने इस संबंध में बताया कि खुद एक महिला होने के बावजूद एसएसपी मंजिल सैनी द्वारा कमलकांत उपमन्‍यु को लगातार बचाने के प्रयासों की वजह उनके कमलकांत से निकट संबंध होना बताया जाता है। उन्‍होंने बताया कि बहुजन समाज पार्टी की ओर से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके कमलकांत उपमन्‍यु ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक की अपनी प्रोफाइल वॉल पर जो सैंकड़ों फोटो लगा रखे हैं, उनमें एसएसपी मंजिल सैनी को भी उसके साथ खड़े हुए तथा उसके निजी पारिवारिक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए देखा जा सकता है। अधिवक्‍ता प्रदीप राजपूत ने बताया कि पीड़ता ने कमलकांत उपमन्‍यु व एसएसपी की निकटता साबित करने वाले वह फोटो मीडिया को भी प्रकाशित करने के उद्देश्‍य से भेजे हैं ताकि आमजनता को पता लग सके कि क्‍यों एक महिला एसएसपी एक युवती के साथ दुराचार के आरोपी का खुलेआम पक्ष लेकर उसे बचा रही हैं। अधिवक्‍ता प्रदीप राजपूत का कहना है कि कमलकांत उपमन्‍यु के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज भले ही कर लिया गया है किंतु पुलिस अब तक उसके घर दबिश देने भी नहीं पहुंची जिस कारण वह खुलेआम अपने हनुमान नगर स्‍थित घर पर न केवल पंचायत कर रहा है बल्‍कि लड़की व उसके परिजनों को बदनाम करने में लगा है। उन्‍होंने बताया कि कल भी पूरे दिन लड़की के घर पर कमलकांत उपमन्‍यु की ओर से कई नेता और पत्रकार समझौते के लिए दबाव डालने पहुंचे थे और जब लड़की के परिवार ने समझौता करने से स्‍पष्‍ट इंकार कर दिया तो ऊंच-नीच समझाने की आड़ में धमकी देकर चले आए।

एडवोकेट प्रदीप राजपूत ने यह भी बताया कि वह आज इस बारे में एसएसपी से मिलकर उन्‍हें अवगत करायेंगे, साथ ही जल्‍द से जल्‍द पीड़ित लड़की के सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराने, उसका मेडिकल करवाने तथा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग करेंगे।
इस संबंध में आरोपी पत्रकार कमलकांत उपमन्‍यु से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई पर उनसे संपर्क स्‍थापित नहीं हो सका।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button