चैनल ऑफ एअर, लेकिन स्ट्रिंगर आन एअर!
वीडियो 17 दिसंबर 2014 को श्रीनगर (कश्मीर) में शूट किया गया है। वीडियो में अलगाववादी नेता मीरवाइज 16 दिसंबर 29014 को पेशावर (पाकिस्तान) में आर्मी पब्लिक स्कूल में तालिबान की कायराना हरकत पर रोष व्यक्त कर रहे हैं। इसी समय आप वीडियो में देखें कि सबसे ज्यादा जिस चैनल की आईडी उछल-उछल कर चमक रही है, वो है भास्कर न्यूज चैनल। यह वही भास्कर न्यूज चैनल है, जिसमें काफी समय पहले ताले पड़ चुके हैं। चैनल के बेरोजगार हुए कर्मचारी वेतन और हक की लड़ाई के लिए धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।
चैनल की मालकिन हेमलता अग्रवाल खुद को गरीब बताती फिर रही हैं। बिचारी लेबर-कोर्ट के धक्के खाती फिर रही हैं। विचारणीय बिंदु यह है कि, जब चैनल में ताला लग गया, चैनल जन्म लेने से पहले ही जब जमींदोज हो गया, तो फिर ऐसे में कश्मीर में उसका स्ट्रिंगर/ रिपोर्टर या चैनल की माइक आईडी कैसे और क्यों और किस मंशा से मीरवाइज की बाइट लेने के लिए उछल-कूद मचा रही/ मचा रहा है। मतलब चैनल भले ही बंद हो गया हो, मगर उसके नाम पर उसकी आईडी दिखाकर देश में मीडिया के नाम की मठाधीशी कुछ ‘कमाऊ-पूत’ बदस्तूर जारी रखे हुए हैं। यू ट्यूब पर मौजूद चैनल CRIMES WARRIOR द्वारा जारी किया गया संबंधित वीडियो देखिए…
https://www.youtube.com/watch?v=weAsyuebtjs