हिसार यूनिट के कर्मचारी पहुंचे लेबर कोर्ट, कोर्ट ने प्रबंधन को नोटिस भेज 18 फरवरी को पेश होने दिया
दैनिक भास्कर प्रबंधन की मुसीबतें लगातार बढ़ती ही जा रही है। मजीठिया लेने के लिए जिन कर्मचारियों ने दैनिक भास्कर के मालिकों पर सुप्रीम कोर्ट में केस ठोक रखा है उन कर्मचारियों पर अब प्रबंधन मानसिक दबाव बना रहा है। ऐसी हालत में अब कर्मचारियों ने प्रबंधन पर मानसिक प्रताड़ना करने की याचिका हिसार की लेबर कोर्ट में लगा दी है। याचिका पर संज्ञान लेते हुए लेबर कोर्ट ने भास्कर प्रबंधन को
नाेटिस जारी कर 18 फरवरी को कोर्ट में पेश होने को कहा है। लेबर कोर्ट का नोटिस प्रबंधन को मिल चुका है। कर्मचारियों ने इसके अलावा
पुलिस अधीक्षक और सीएम विंडो में भी पत्र लगा दिया है। कर्मचारी किसी भी सूरत में प्रबंधन को कोई भी ऐसी कार्रवाई करने का मौका नहीं देना चाहते जो कर्मचारियों के लिए नुकसानदायक हो। अब प्रबंधन केस करने वाले किसी भी कर्मचारी का न तो ट्रांसफर कर सकेगा और न ही टर्मिनेट। इतना ही नहीं प्रबंधन अगर कोई गलत आरोप लगाकर पुलिस रिपोर्ट कराता है तो भी नहीं हो पाएगी। इस केस में कर्मचारियों ने मालिकों के साथ साथ सीपीएच 2 के एचआर हेड व हरियाणा के सभी एचओडी काे पार्टी बनाया गया है। हिसार यूनिट के
कर्मचारियों ने ऐसा करके प्रबंधन के पर काट दिए है। ऐसा करके कर्मचारियों ने अपना सेफ जोन तैयार कर लिया है। प्रबंधन अपनी हर योजना में विफल होता जा रहा है। कर्मचारी प्रबंधन के एक कदम से चार कदम आगे चल रहे हैं।