अमर उजाला बरेली के सिटी चीफ पंकज सिंह को डाक में भेजा गया

amar-ujalaअमर उजाला, बरेली से खबर है कि यहां बतौर सिटी चीफ तैनात पंकज सिंह को सिटी के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। हालांकि इसके पीछे क्या कारण है इसके बारे में तो जानकारी नहीं मिल सकी है पर चर्चा है कि कुछ दिनों पहले एक विवाद में उनका नाता होने के कारण उन्हें हटाया गया है।
सूत्रों ने बताया कि उन्हें सिटी से हटाकर डाक में भेज दिया गया है। अब उनकी जगह सिटी का काम अनूप शर्मा देखेंगे। वहीं शाहजहांपुर से खबर है कि यहां के ब्यूरो प्रमुख को भी हटाने की चर्चा है। जैसे ही नाम पता चलता है इस खबर को अपडेट किया जाएगा।

loading...
Loading...
Loading...
loading...
Back to top button