साधना न्यूज की टीम पर गायत्री प्रसाद के गुर्गों का हमला
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के विवादित कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के गुर्गों ने गुरुवार को कवरेज के दौरान साधना न्यूज की टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में कैमरा सहित ओवी वैन क्षतिग्रस्त हो गया।
आपको बता दें कि लखनऊ के गौतमपल्ली इलाके में मंत्री गायत्री प्रसाद के सरकारी आवास के बाहर उन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर चैनल की टीम सीधा प्रसारण कर रही थी, उसी दौरान मंत्री के गुर्गों ने पूरी टीम की जमकर पिटाई करते हुए कैमरे के साथ ओवी वैन को भी नुकसान पहुंचाया। इस घटना से आहत पत्रकारों ने जब मामले की सूचना गौतमपल्ली पुलिस को दी, तो मंत्री जी का नाम सामने आने पर पुलिस ने एफआईआर तक दर्ज नहीं की। पीड़ित पत्रकार अकील सिद्दीकी ने बताया कि प्रसारण शुरू होने के कुछ देर बाद ही मंत्री आवास से कुछ लोग बाहर निकले और रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकार समेत पूरी टीम पर हमला कर दिया। पत्रकार के मुताबिक़ मंत्री के गुर्गों ने कैमरा मैन को धक्का देते हुए रिपोर्टर को पिस्तौल लगाकर जान से मरने की धमकी दे डाली। इस घटना से आहत पत्रकारों का एक दल प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल से जाकर मिला, जिस पर उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस घटना के बाद राजधानी के पत्रकारों में काफी रोष है।