जनसंदेश की खबरों की चोरी कर रहे जागरण और आईनेक्स्ट शर्म इन्हें, मगर नहीं आती
वाराणसी। जागरण और आईनेक्स्ट के मालिक एक हैं। बनारस में ये दोनों ही अखबार जनसंदेश टाइम्स में छपी खबरों की धड़ल्ले से चोरी कर रहे हैं। ये अखबार न सिर्फ खबरों की एंगिल चुरा रहे हैं, बल्कि तथ्य भी चोरी कर रहे हैं। यह सिलसिला लंबे समय से चला आ रहा है। दरअसल बनारस में काम करने वाले रिपोर्टर से लेकर संपादकीय प्रभारी अपनी नाक ऊंची करने के लिए आए दिन जनसंदेश की खबरें चोरी करते और कराते रहे हैं।
खबरों को चोरी करने का ताजातरीन उदाहरण दो मई (शनिवार) का अखबार है। जागरण के पृष्ठ संख्या पेज नंबर आठ पर बनारसी तुलसी की रिपोर्ट छपी है। यही खबर २८ अप्रैल को जनसंदेश के वाराणसी संस्करण में मुख्य उप संवाददाता जितेंद्र श्रीवास्तव के नाम से छप चुकी है। दो मई को ही आईनेक्स के पेज नंबर सात पर नेपाल त्रासदी से जुड़ी चाइना बाजार की खबर छपी है।यह खबर २९ अप्रैल को जनसंदेश टाइम्स के वाराणसी संस्करण में छप चुकी है। यह रिपोर्ट भी मुख्य उप संवाददाता जितेंद्र श्रीवास्तव के नाम से छपी है। जनसंदेश की खबरों को टीपने का जागरण का इतिहास काफी पुराना है, लेकिन शर्म इन्हें नहीं आती।
० एक पत्रकार द्वारा भेजी गई रिपोर्ट