न्यूज़ एक्सप्रेस में सेलरी संकट, बड़ी सेलरी वाले अपनी नोकरी बचाने के लिए छोटे पत्रकारों को दिखा रहे है बाहर का रास्ता

 

News-Express-Logo

चिटफंड कम्पनी आज के दोर में बुरे वक़्त से गुज़र रही है और इन्ही चिटफंड कम्पनियो कि जालसाजी की  कमाई  से चल रहे न्यूज़ चेनल और अखबारों की  हालत भी बत  से बत्तर  बताई जा रही है. चिटफंड कम्पनी द्वारा चलाये जा रहे चेनल में न्यूज़ एक्सप्रेस ,महेश मोतेवार का चेनल मी मराठी , लाइव इंडिया, सुभरोत राय सहारा का सहारा समय, सभी इस वक़्त मुश्किल दोर से गुज़र रहे है. मिली जानकारी के मुताबिक पुणे में बेठे  न्यूज़ एक्सप्रेस  के मालिक बाला साहब भापकर पर जब से सेबी. ने अपना शिकंजा कसा है चेनल के कर्मचारियों और अधिकारियो की  सेलरी बंद हो गई है .उड़ते उड़ते खबर है कि पिछले तीन सालो से करोडो के घाटे में चल रहा न्यूज़ एस्प्रेस में बड़ी सेलरी पैकेज वाले अधिकारी अपनी नोकरी बचाने  के लिए छोटे पत्रकारों को बाहर का रास्ता दिखा रहे है हलाकि इस चेनल से दिग्गज और प्रभावशाली पत्रकार पहले ही अपना इस्तीफा देकर बाहर ही चुके है.करीबी सूत्रों से मिली एक खबर यह भी है कि जिन छोटे पत्रकारों को सेलरी न देने कि सूरत में बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है वह लेबर कोर्ट में जाने की  तेयारी  में है.इधर चेनल के मुखिया बाला साहब भापकर की  दीगर कम्पनी साईं प्रसाद फ़ूड , साईं प्रसाद फाइनेंस ,साईं प्रसाद चिटफंड ,साईं प्रसाद डेव्लोपर्स ,आदि सभी कम्पनी पर संकट के बदल मंडरा रहे है . साईं प्रसाद मीडिया मुंबई ऑफिस में काम कर रहे रिपोर्टर और वरिष्ठ पदों पर विराजमान लोगो को भी पिछले तीन महीनो से सेलरी नहीं मिल रही है न्यूज़ एक्सप्रेस का मुंबई ऑफिस बंद होने कि कगार पर है

बेबाक राशिद सिद्दीकी पुणे

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button