पत्रिका फोटोग्राफर का तमाषा

b4jराजस्थान पत्रिका (हनुमानगढ) ने 12 जुलाई को हनुमानगढ जिला स्थापना दिवस मनाने को लेकर हमेषा की तरह लंबे चोडे दावे किए। लेकिन स्थापना दिवस के एक कार्यक्रम में पत्रिका के फोटोग्राफर ने अपना तमाषा दिखा दिया। इससे पत्रिका की तो पता नहीं पर ष्षहर के एक षिक्षण संस्थान तथा खेलों को समर्पित जूडो कोच की फजीहत जरूर हो गई। दरअसल हनुमानगढ में 12 जुलाई को जिला स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान पत्रिका प्रबंधन ने कई कार्यक्रम करवाने के दावे किए थे। इनमें से एक कार्यक्रम 10 जुलाई को ष्षहर के नामी षिक्षण संस्थान में होना था जिसमें जूडो खिलाडियों की ओर सेष्षौर्य प्रदर्षन किया जाना था। यह कार्यक्रम जूडो कोच के निर्देषन में होना था। मगर तय समय पर खिलाडियों से पहले ही पत्रिका के फोटोग्राफर निक्का ने अपना ष्षौर्य प्रदर्षन कर दिया। उसने किसी बात पर विवाद होने के बाद पत्रिका की ओर से अतिथि के तौर पर बुलाए गए कोच को बदतमीजी के साथ गालियां दी और उनका अपमान किया। फोटोग्राफर ने षिक्षण संस्थान के प्रतिनिधियों से भी गाली-गलौच किया। इसके चलते पत्रिका प्रबंधन की ओर से होने वाला षौर्य प्रदर्षन कार्यक्रम नहीं हो पाया। इससे पत्रिका को फजीहत झेलनी पडी। यह भी खास बात है कि अपमान का षिकार जूडो कोच पत्रिका हनुमानगढ के ब्यूरो प्रभारी का बेहद नजदीकी है और हर सुख-दुख में उनके साथ रहता है। इस घटना के बाद फोटोग्राफर ने अपने प्रभाव का उपयोग करते हुए जूडो कोच का नाम 12 जुलाई को पत्रिका की ओर से सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं की सूची में से हटा दिया गया। हंगामा करने वाला पत्रिका फोटोग्राफर हनुमानगढ ब्यूरो प्रभारी का चहेता है।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button