पत्रकारों को पार्किग शुल्क से मुक्ति,नगर निगम में हुआ एलान

उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए शहर के पार्किंग स्थलों पर किराया न लिए जाने के लखनऊ नगर निगम के फैसले का स्वागत किया है।
समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी व सचिव सिद्धार्थ कलहंस ने नगर प्रमुख डा दिनेश शर्मा को बधाई देते हुए कहा है कि नगर निगम के इस फैसले के रोज खबरों के संकलन के लिए विभिन्न स्थानों पर जाने वाले पत्रकारों को लाभ होगा। नगर निगम के सदन में कल ही इस आशय का प्रस्ताव पास किया गया है। मेयर डा दिनेश शर्मा ने इसी साल मई दिवस के मौके पर मान्यता प्राप्त पत्रकारों से पार्किंग शुल्क न लिए जाने का एलान किया था। समिति के अध्यक्ष व सचिव ने मेयर से मांग की है कि पूर्व में की गयी घोषणा के मुताबिक मान्यता प्राप्त पत्रकारों को गृहकर में छूट दिए जाने संबंधी प्रस्ताव को जल्दी से जल्दी पारित करवाया जाए। समिति ने कहा है कि रेलवे स्टेशनों व आरक्षण केंद्रों पर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को निशुल्क पार्किंग सुविधा दिए जाने संबंधी आदेश रेल मंत्रालय दे चुका है। श्री तिवारी ने कहा कि जल्दी ही समिति एक पत्र लिखकर रेल विभाग के अधिकारियों से इस आदेश के बारे में नोटिस बोर्ड सभी रेलवे के पार्किंग स्थलों पर लगाने को कहेगी।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button