नेटवर्क-18 के माटुंगा दफ्तर में मरघट जैसी सन्नाटा

नेटवर्क18 के माटुंगा आफिस में मरघट जैसा सन्नाटा है। यहां से आज पांच दर्जन कर्मचारियों को विदा कर दिया गया। माटुंगा में समूह के वेबसाइटों का दफ्तर है। खबर है कि जिन वेबसाइटों में लोग हटाए गए हैं उनमें मनीकंट्रोल से 17 लोग शामिल हैं। जिसमें हिंदी से कम अंग्रेजी से ज्यादा निकाले गए हैं। कुछ वेबसाइटों पर तालाबंदी भी की गई है। सूत्र बता रहे हैं कि कुछ और लोगों की नौकरी यहां खतरे में है।

loading...
Loading...
Loading...
loading...
Back to top button