आसाराम मामले में चैनल कम नहीं हैं जिम्मेदार
आसाराम बापू को मालदार बनाने में जितना मध्यवर्ग और उसका ग्राहक बना निम्न मध्यवर्ग जिम्मेदार है, उससे कहीं ज्यादा जिम्मेदार वो तमाम टीवी चैनल हैं जिसने रोज सुबह धर्म और आस्था के प्रतीक पुरुष के रुप में ऐसे लोगों को घर-घर पहुंचाया जिस पर कभी बलात्कार के आरोप लगते है, कभी आश्रम के पास से बच्चों के शव मिलते हैं, कभी यौन हिंसा पर बेहूदगी की हद तक बयान देता है और जिस पर करोड़ों रुपये की जमीन कब्जाने के मामले चल रहे हों. नहीं तो आप ही बताइए न, आज से दस-बारह साल पहले आपको पता था कि ये आसाराम बापू भी ऐसा कोई महंत है जिसके पास कल को इतनी संपत्ति हो जाएगी कि वो मीडिया को टुकड़ो-टुकड़ों में खरीदने में सफल हो जाएगा.
Loading...
loading...