हिंदुस्तान में मुतरेजा के लिए एक तरफ खाई तो दूसरी तरफ कुआ
अमर उजाला में बतौर डायरेक्टर अपनी सेवाएं देते देते अचानक से इस्तीफा देने वाले सुनील मुतरेजा हिंदुस्तान संग नई पारी शुरु करने की कोशिश में हैं। उनकी दो बार की वार्ता भी हो चुकी है। खबर थी कि वे सोमवार को ज्वाइन करेंगे। उन्होंने ज्वाइन भी कर लिया। पर इस बार उनके हाथ लगा है एक छोटा सा पद औऱ गिफ्ट में मिला है पुरानी रंजिश। यानी यहां उन्हें प्रधान संपादक शशिशेखर के साथ भी टकराना होगा। इसलिए इस माहौल में वे कितने दिन टिक पाते हैं यह तो समय ही बताएगा पर इतना तो तय है कि आने वाला समय सुनील मुतरेजा के लिए काफी भारी पड़ने वाला है।
सुनील मुतरेजा को हिंदुस्तान में मीडिया मार्केटिंग हेड की जिम्मेदारी दी गई है। वे अमर उजाला में एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर थे। हालांकि अमर उजाला में वे इसी पद से अपनी पारी की शुरुआत की थी पर तेज औऱ कुटिल चाल से वे डायरेक्टर की कुर्सी पर काबिज हो गए। वे हिंदुस्तान में सीईओ विवेक खन्ना को रिपोर्ट करेंगे। हालांकि मार्केटिंग का हर अधिकारी सीईओ को ही रिपोर्ट करता है क्योंकि उसे बाजार से उगाही उसे ही करानी होती है।
मुतरेजा अमर उजाला से पहले भास्कर समूह के साथ थे। वहां से पहले वे टीआईओ के साथ थे।
इससे पहले वे टाइम्स टीवी और एक एफएमसीजी कंपनी में चार वर्ष तक काम किया।
मुतरेजा अमर उजाला में जब रहे तो उन्होंने अपने रसूख का खूब प्रयोग किया। हालांकि इस दौरान उन्होंने खूब संपत्ति भी बनाई। वैसे यह सच है या नहीं पर कहते हैं कि मुतरेजा के पास आज की तारीख में
1. 1 Big plot in Dehradun
2. 1 Flat in ATS Noida
3. Flat in ATS Gurgaon
4. School in Gurgaon
5. 1 Property in Rajasthan
5. 1 Industrial Plot in Panchkula
6. 1 Kothi in Gurgaon में है। पर सच्चाई कितनी है ये तो मुतरेजा ही जाने पर कहते हैं कि उनके पास अगाध संपत्ति है। जो अपने छह साल के अमर उजाला के दौरान उन्होंने खड़ा किया।
हिंदुस्तान में उन्हें अमर उजाला के प्रधान संपादक रहे शशिशेखर जी जो आजकल हिंदुस्तान में प्रधान संपादक है के साथ टकराना होगा। क्योंकि अमर उजाला में कार्य करने के दौरान इन दोनों लोगों में काफी रंजिशें थी। वैसे शशिजी को अब रंजिश निकालने का भी खूब अच्छा मौका है।