हो गया खेल, पीड़िता की सहेली ने किया आसाराम का बचाव

asharam2कथावाचक आसाराम ने मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित आश्रम में मंगलवार को एक किशोरी को यह कहकर पेश किया कि वह उनके खिलाफ यौन शोषण की शिकायत करने वाली लड़की की सहेली है।
उस किशोरी ने आसाराम का बचाव करते हुए कहा कि आसाराम निर्दोष हैं और उन पर लगाए जा रहे आरोप झूठे हैं। इस किशोरी ने कहा कि उसने अपनी सहेली (पीड़िता) से बात की है और उसने बताया कि उसके परिवार वालों के कहने से वह आसाराम के खिलाफ आरोप लगा रही है। दो दिन से आश्रम में ठहरे आसाराम को समन की तामीली कराने जोधपुर से आए दो पुलिसकर्मियों को करीब आठ घंटे इंतजार करना पड़ा। सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक ये पुलिसकर्मी आसाराम के ध्यान से बाहर आने का इंतजार करते रहे। दोपहर दो बजे आसाराम ने समन प्राप्त कर लिया। शाम को वह सूरत के लिए रवाना हो गए। आसाराम अब 30 अगस्त को जोधपुर में अदालत के समक्ष पेश होंगे। आसाराम ने बताया कि वह 31 अगस्त तक व्यस्त हैं। आसाराम जब अपने भक्तों को संबोधित कर रहे थे तो साफ नजर आया कि उन्होंने जेल जाने की मानसिक तैयारी कर ली है। आसाराम ने अपने अनुयाइयों से कहा कि जेल में अपराध करने वाले ही जाते हैं ऐसा नहीं है, बेगुनाह भी जाते होंगे। अब उन्होंने फैसला कर लिया है कि वह जेल में प्रवचन करेंगे और जेल में बंद लोगों की सेवा करेंगे। जो लोग बेगुनाह हैं, उनकी मदद करेंगे। आसाराम ने कहा कि लड़की नाबालिग नहीं है, होशियार है। वह अपने घरवालों के साथ आई थी। जैसे आरोप लगे वैसी मुलाकात नहीं हुई थी। पुलिस शिकायतकर्ता लड़की और उसके भाई पर दबाव बना रही है। उधर सिख समाज आसाराम के खिलाफ प्रदर्शन करने उतर आया। एक टीवी चैनल पर आसाराम की समर्थक व प्रवक्ता नीलम दुबे द्वारा की गई टिप्पणियों को लेकर उस न्यूज चैनल और नीलम दुबे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस बहस में दावा किया गया था कि गुरू नानक देव और गौतम बुद्ध भी जेल गए थे। सिखों ने आसाराम की तस्वीरों पर कालिख पोतकर अपना विरोध जाहिर किया।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button