हिंदुस्‍तान, बरेली से एचआर हेड मोहित राजपूत एवं सर्कुलेशन हेड पराग शर्मा का इस्‍तीफा

hinहिंदुस्‍तान, बरेली से खबर है कि मोहित गुप्‍ता ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे एचआर हेड के पद पर कार्यरत थे. मोहित लंबे समय से हिंदुस्‍तान को अपनी सेवाएं दे रहे थे. इन्‍होंने अपनी नई पारी टीवीएस के साथ रुद्रपुर से की है. इन्‍हें यहां भी एचआर में वरिष्‍ठ पद पर जिम्‍मेदारी सौंपी गई है. मोहित हिंदुस्‍तान से पहले भी कई बड़े संस्‍थानों में कार्यरत रह चुके हैं. हिंदुस्‍तान, बरेली से खबर है कि सर्कुलेशन मैनेजर पराग शर्मा से इस्‍तीफा मांग लिया गया है. प्रबंधन ने यह गाज बरेली में लगातार कम होते सर्कुलेशन को देखते हुए गिराई गई है. केके उपाध्‍याय के दौर में कभी एक लाख रुपए के आसपास पहुंच चुका सर्कुलेशन अब पचास हजार से भी नीचे आ गया है. माना जा रहा है कि कमजोर कंटेंट और इंटरर्नल पॉलिटिक्‍स के चलते सर्कुलेशन लगातार गिर रहा है. पराग अपनी नई पारी कहां से शुरू करेंगे इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. वे इसके पहले भी कई संस्‍थानों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

loading...
Loading...
Loading...
loading...
Back to top button