जनसंदेश टाइम्स लखनऊ के प्रधान संपादक व समाचार संपादक पर संस्थानके एक वरीष्ठ कर्मी ने लगाये गंभीर आरोप
जनसंदेश टाइम्स लखनऊ के एक वरीष्ठ कर्मचारी ने संस्थान के प्रधान संपाद और समाचार संपादक पर गंभीर आरोप लगाये हैं। इस वरीष्ठ कर्मी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की ये दोनों लोग ऑफिस तो जनसंदेश का यूज कर रहे हैं लेकीन काम कीसी पत्रिका के लिए कर रहे हैं।
ऐसा कहा जा रहा है की प्रधान संपादक डा. सुभाष राय कार्यालय तो जनसंदेश टाइम्स का यूज कर रहे हैं और तो और पगार भी जनसंदेश टाइम्स से ले रहे हैं लेकीन काम समकालीन सरोकार पत्रिका के लिए कर रहे हैं।
कमोवेस कुछ ऐसा ही आरोप समाचार संपादक श्री सतेन्द्र मिश्रा पर भी लगा है। जनसंदेश टाइम्स के कुछ वरीष्ठ कर्मियों की माने तो सतेन्द्र मिश्रा जी आफिस आते तो हैं लेकीन जनसंदेश के काम के लिए नहीं बलकी अपने एक पत्रिका (ज्ञान वाणी) के खबरों के चयन के लिए कार्यालय आते हैं। इतना ही नहीं उनपर यह भी अरोप लगा है की वो जिले के रिपोर्टरों को भी मजबूर कर के अपने पत्रिका के लिए खबरे लेते हैं। कहने का मतलब यह है की कार्यालय जनसंदेश टाइम्स का पगार भी जनसंदेश टाइम्स का लेकीन काम ज्ञान वाणी पत्रिका का। भगवान ही जाने जनसंदेश टाइम्स का भविष्य क्या होगा। इस वरीष्ठ कर्मी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की संस्थान के जीएम से इस बारे में कई बार शिकायत की गई लेकीन वे अपने कान में तेल डाले बैठे हैं, उनके कान पर जू भी नहीं रेंगती।