जनसंदेश टाइम्स को पटरी पर लाने की कवायद में जुटे सीईओ आरपी सिंह

jansandeshगत् दिनों जनसंदेश टाइम्स में सीईओ के पद पर आरपी सिंह ने ज्वाइन किया तो ऐसा लगा कि अब जो जनसंदेश टाइम्स आईसीयू में हैं वो जनरल वार्ड में आने को दिखने लगा था। आने के बाद गोरखपुर में जिस तेजी से निर्णय लिया, बनारस संस्करण में मीटिंग के बाद जो पॉजिटिव इफेक्ट आया उससे ऐसा लगता है कि जनसंदेश टाइम्स कुछ दिनों में फिर पटरी पर आ जाएगा। यह अलग बात है कि जब कोई बदलाव या सुधार की प्रक्रिया होती है तो संस्थानों में कई तरह की बातें उठनी शुरू हो जाती हैं। आज जनसंदेश टाइम्स सुधार की राह पर है तो संस्थान के ही कुछ कर्मचारियों को यह बात अच्छी नहीं लग रही है। आने वाले दिनों में लखनऊ संस्करण में भी सीईओ आरपी सिंह द्वारा काफी बदलाव देखने को मिलेगा। इतना तो तय है कि आरपी सिंह के आने के बाद समूह संपादक डा. सुभाष राय की शक्तियां काफी कम हो गई हैं। इसलिए यह कहना गैर वाजिब न होगा कि आने वाले समय में लखनऊ संस्करण में मैनेजमेंट और संपादक के बीच बड़े टकराव देखने को मिल सकते हैं। खैर कुछ भी हो आरपी सिंह को जनसंदेश टाइम्स के सीईओ पद पर ज्वाइन करने की भड़ास फॉर जर्नलिस्ट की तरफ से बधाई और ये उम्मीद की इस डूबती नैया को बहुत जल्द ही पार लगाने में सफल होने की कामना करता है।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button