नियम एवं मानकों को दरकिनार करते हुए *उर्दू दैनिक वारिसे अवध से झोला भर पत्रकारों को राज्य मुख्यालय मान्यता निर्गत किये जाने की जांच हेतु सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को लिखा पत्र
सेवा में
श्रीमान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग
उत्तर प्रदेश लखनऊ।
नियम एवं मानकों को दरकिनार करते हुए *उर्दू दैनिक वारिसे अवध से झोला भर पत्रकारों को राज्य मुख्यालय मान्यता निर्गत किये जाने की जांच हेतु*
महोदय,
आप भलीभांति अवगत है कि उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय पर मीडिया प्रतिनिधियों को मान्यता प्रदान करने हेतु मार्गदर्शिका 2008 के परिशिष्ट 2 के बिंदु 3 में उल्लिखित है की प्रदेश के किसी भी जनपद से जिनका एक संस्करण प्रकाशित होता है और उसकी प्रसार संख्या 25000 से अधिक होगी उस समाचार पत्र के प्रतिनिधि को राज्य मुख्यालय की मान्यता दी जाएगी।
आपको इस तथ्य से अवगत कराना अति महत्वपूर्ण है कि सूचना डायरी 2023 के पृष्ठ 116 पर उर्दू दैनिक वारिसे अवध के 10 प्रतिनिधियों के नाम प्रकाशित किये गए है जिसमें संभवतः 8 प्रतिनिधियों को राज्य मुख्यालय की मान्यता दी गयी है जबकि केंद्रीय संचार ब्यूरो, DAVP, भारत सरकार की वेबसाइट से उर्दू दैनिक वारिसे अवध समाचार पत्र की प्रमाणित प्रसार संख्या किसी भी जिले।में 25000 से अधिक नही है, ऐसे में नियमो को दरकिनार करते हुए सूचना विभाग द्वारा झोला भरके उर्दू समाचार पत्र के प्रतिनिधियों को मान्यता किन नियमो के तहत दी गयी ये गंभीर जांच का विषय है।
अतः आपसे निवेदन है कि नियमो और मानकों के विपरीत छल कपट और फर्जीवाड़ा करके प्राप्त की गई मान्यताओं के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी, आपके विभाग द्वारा कार्यवाही न किये जाने पर जनहित और न्यायहित में, मुख्यमंत्री और सचिवालय परिसर की सुरक्षा एवं सरकारी आवास के दुरूपयोग को रोकने हेतु संघठन द्वार न्यायलय के सम्मुख प्रार्थना पत्र के माध्यम से उपरोक्त संदर्भ में उचित कार्यवाही करने को बाध्य होगा।
DAVP वेबसाइट से विभाग द्वारा निम्न प्रसार संख्या को प्रमाणित किया जा सकता है :
वाराणसी : 25000:: DAVP Code: 161249
फैज़ाबाद : 25000:: DAVP Code:161357
लखनऊ : 25000:: DAVP Code: 161087
संलग्नक :
1. सूचना डायरी 2023 में प्रकाशित उर्दू दैनिक वारिसे अवध से झोला भर पत्रकारों की सूची
दिनांक 15/07/2023
एच ए इदरीसी
अध्यक्ष
मान्यता प्राप्त उर्दू मीडिया एसोसिएशन उत्तर प्रदेश लखनऊ