‘जी मीडिया’ ने रोहित रंजन को भेजा लीगल नोटिस, कंपनी की सेवा शर्तों का दिया हवाला
पिछले दिनों चैनल प्रबंधन ने प्राइम टाइम शो 'डीएनए' (DNA) को होस्ट करने की जिम्मेदारी जाने-माने अभिनेता और टीवी सीरियल में ‘कृष्ण’ के रूप में अपनी खास पहचान बना चुके सौरभ राज को सौंपी है।
देश के बड़े मीडिया नेटवर्क्स में शुमार ‘जी मीडिया’ (Zee Media) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस खबर के मुताबिक सीनियर न्यूज एंकर रोहित रंजन ने ‘जी मीडिया’ से इस्तीफा दे दिया है। मीडिया में अंदरखाने में चर्चा है कि रोहित रंजन किसी दूसरे चैनल से अपनी नई पारी शुरू कर सकते हैं। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि अथवा घोषणा नहीं की गई है।
इस बीच ‘जी मीडिया’ ने रोहित रंजन को एक लीगल नोटिस भेज दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस नोटिस में कहा गया है, ‘आप 29 जून 2020 के नियुक्ति पत्र के माध्यम से जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ सीनियर प्रड्यूसर के रूप में कार्यरत हैं। इसके तहत आप नियुक्ति की सेवा शर्तों के अधीन हैं। हमें 21 जुलाई 2023 को ईमेल के माध्यम से आपका इस्तीफा प्राप्त हुआ है, जिसमें आपने कंपनी को छोड़ने में अपनी रुचि दिखाई है। यह इस्तीफा अभी विचाराधीन है। हमें पता चला है कि आप हमारे साथ अपनी सेवाएं समाप्त करने के तुरंत बाद हमारे प्रतिस्पर्धी चैनल में शामिल होने का इरादा रखते हैं। ऐसे में हम अपनी कंपनी के नियमों और शर्तों का आपकी ओर से कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करना चाहते हैं, जिसके तहत यह नोटिस भेजा गया है।’
मिली जानकारी के अनुसार, इस नोटिस में यह भी कहा गया है, ’कहने की जरूरत नहीं है, आप हमारे प्राइम-टाइम शो ‘डीएनए’ के एंकर होने के साथ-साथ ‘जी न्यूज’ के हमारे चैनल का प्रमुख चेहरा थे और हमारे संस्थान में एक बहुत ही प्रमुख भूमिका निभाते थे। इसके तहत आपको कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई थीं और आपके पास कंपनी की कई गोपनीय जानकारी भी हैं, जिसमें चैनल की प्लानिंग और स्ट्रैटेजी भी शामिल है। उपरोक्त के मद्देनजर हम आपको सूचित करना चाहेंगे कि 29 जून, 2020 के आपके नियुक्ति पत्र के खंड 18 के अनुसार, इस कंपनी से अलग होने के बाद आपको देश में छह महीने तक ZMCL या उसके सहयोगियों या संबंधित कंपनियों के व्यवसाय के साथ प्रतिस्पर्धा करने वाले किसी भी व्यवसाय में शामिल होने की सख्त मनाही है।’
इसके साथ ही नोटिस में यह भी कहा गया है, ‘आपको सलाह दी जाती है कि आप अपने रोजगार की शर्तों का सख्ती से पालन करें, विशेष रूप से आपकी नियुक्ति शर्तों की गोपनीयता और गैर-प्रतिस्पर्धा शर्तों के संबंध में। इसके अलावा ZMCL में अपनी सेवाएं समाप्त होने के बाद छह (6) महीने की अवधि के लिए आप किसी भी ऑन-एयर उपस्थिति या न्यूज चैनल्स सहित टेलीविजन कार्यक्रमों (सैटेलाइट या डिजिटल) में भाग न लें। आप किसी भी स्पष्टीकरण या आगे की चर्चा के लिए हमसे संपर्क कर सकते हैं, जिसके लिए हम तैयार हैं। कंपनी के प्रोटोकॉल और प्रक्रिया का पालन करने में आपकी विफलता आपकी नियुक्ति शर्तों का उल्लंघन मानी जाएगी।’
बता दें कि कुछ समय पहले तक रोहित रंजन ‘जी न्यूज’ (Zee News) के प्राइम टाइम शो ‘डीएनए’ (DNA) को होस्ट कर रहे थे। पिछले दिनों चैनल प्रबंधन ने इस शो को होस्ट करने की जिम्मेदारी जाने-माने अभिनेता और टीवी सीरियल में ‘कृष्ण’ के रूप में अपनी खास पहचान बना चुके सौरभ राज को सौंपी है। इससे पहले यह शो वरिष्ठ टीवी पत्रकार और जाने-माने न्यूज एंकर सुधीर चौधरी होस्ट कर रहे थे।