सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों द्वारा नियमों को दरकिनार कर झौवें भर बाटी गई मान्यताएं

सूचना विभाग द्वारा वर्ष 2024 के लिए डायरी का जो प्रारूप जारी किया गया है उसके पृष्ठ 33 पर इनाडु etv भारत के नाम।से तीन प्रतिनिधियों के नाम मान्यता की श्रेणी में किस आधार पर प्रकाशित किये गए है जबकि etv भारत स्वयं को डिजिटल मीडिया की श्रेणी में स्वंयम को पोर्टल न्यूज़ ही बताता है, ETV Bharat – A Division of Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd. , is a comprehensive digital national news platform conceived to deliver seamless news and information services, using video-centric Mobile App and Web Portals.

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों द्वारा नियमों को दरकिनार कर जिस तरीके से झौवें भर मान्यताएं बाटी हैं उसके निराकरण के लिए मान्यता समिति का गठन कर दिया गया लेकिन जो फर्जीवाड़ा सूचना विभाग के अधिकारियों द्वारा किया गया है उसके लिए उन पर धोखाधड़ी का मुकदमा शासन स्तर के अधिकारियों द्वारा दर्ज कराया जाना अत्यंत आवश्यक है ।

प्रेस प्रभाग के लिए ये शिकायती पत्र कमाई का सुनहरा अवसर बनता है या निदेशक महोदय कार्यवाही करेंगे ये मान्यता नवीनीकरण के उपरांत साबित हो जाएगा। मेरा कर्म है सच्चाई को साक्ष्यों के साथ प्रस्तुत करना और कार्यवाही न होने की दशा में माननीय न्यायालय के सम्मुख गुहार लगाई गई है।

 

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button