अमर उजाला का रोहतक संस्करण लांच, एमडी राजुल माहेश्वरी और निदेशक तन्मय भी रहे मौजूद

amar-ujalaरोहतक। उम्मीदों का सूरज, हौसलों की उड़ान हरियाणा की आवाज सरीखे नए संकल्प के साथ अमर उजाला समाचार पत्र समूह की 19वीं यूनिट का रोहतक में बुधवार को विधिवत पूजा-अर्चना के साथ शुभारंभ हुआ। आईएमटी स्थित प्रिंटिंग यूनिट पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ किया गया। समूह के प्रबंध निदेशक राजुल माहेश्वरी और निदेशक तन्मय माहेश्वरी सहित अमर उजाला परिवार के सभी वरिष्ठ लोग इस अवसर पर मौजूद रहे। इस यूनिट के साथ अमर उजाला हरियाणा के 11 जिलों के स्थानीय संस्करणों का प्रकाशन करेगा। इसमें रोहतक, भिवानी, हिसार, जींद, सिरसा, झज्जर-बहादुरगढ़, फतेहाबाद, सोनीपत, पानीपत, महेंद्रगढ़-नारनौल और रेवाड़ी जिले शामिल हैं।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक शामिल हुए। सभी ने नई यूूनिट की मुबारकबाद देते हुए उम्मीद जाहिर की कि अमर उजाला के पत्रकारिता से उच्च प्रतिमानों से हरियाणा भी रोशन होगा। कार्यक्रम में पूर्व स्पीकर और विधायक डॉ. रघुवीर सिंह कादियान, विधायक भारत भूषण बत्रा, पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश, इनेलो के नेता दुष्यंत चौटाला, पूर्व गृह राज्य मंत्री सुभाष बत्रा, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मीडिया सलाहकार सुनील परती, इनेलो नेता शमशेर खरकड़ा, इनेलो के जिला प्रधान सतीश नांदल, बाबा लक्ष्मण पुरी डेरे के महामंडलेश्वर महंत कपिलपुरी महाराज, आप के प्रवक्ता नवीन जय हिंद, रोहतक बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव दीपक भारद्वाज, आईआईएम आर के चीफ कॉरपोरेट रिलेशन अनिल कुमार शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता मंजुल पालीवाल सहित कई प्रमुख शख्सियत मौजूद रहीं।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button