केबल व्यवसायी व ग्रैंड विजन ग्रुप के चेयरमैन गुरु चरण सिंह होरा पर महिला एंकर ने लगाये सनसनीखेज आरोप
महिला एंकर ने आरोपी के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाते हुए कॉल रिकॉर्डिंग और अश्लील व्हाट्सएप्प चैट बतौर साक्ष्य पुलिस को सौंपे हैं. पुलिस को दिए बयान में महिला एंकर ने बताया कि, आरोपी होरा उस पर गलत नियत रखता था, जब वह ऑफिस में होती थी तो गुरु चरण अन्य कर्मियों के माध्यम से उसे कॉल कर अपने केबिन में बुलवाता था और उससे अश्लील बातें करता था.
छत्तीसगढ़ स्थित केबल व्यवसायी व ग्रैंड विजन ग्रुप के चेयरमैन गुरु चरण सिंह होरा पर एक महिला एंकर ने सनसनीखेज आरोप लगाया है. आरोप यौन शोषण का है. जिसकी शिकायत के आधार पर दुर्ग सुपेला पुलिस ने आरोपी होरा के खिलाफ 354/506/509 की धाराओं में FIR दर्ज की है.
महिला एंकर ने आरोपी के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाते हुए कॉल रिकॉर्डिंग और अश्लील व्हाट्सएप्प चैट बतौर साक्ष्य पुलिस को सौंपे हैं. पुलिस को दिए बयान में महिला एंकर ने बताया कि, आरोपी होरा उस पर गलत नियत रखता था, जब वह ऑफिस में होती थी तो गुरु चरण अन्य कर्मियों के माध्यम से उसे कॉल कर अपने केबिन में बुलवाता था और उससे अश्लील बातें करता था.
महिला एंकर ने यहां तक कहा कि होरा उस पर यौन कंप्रोमाइज करने का दबाव बना रहा था. हद तो तब हो गई जब बीती 5 जनवरी को होरा ने एंकर को अपने ऑफिस में बुलाकर उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया.
नीचे देखें होरा के खिलाफ शिकायत की कॉपी..
एंकर का आरोप है कि होरा ने उससे कंप्रोमाइज करने का दबाव बनाते हुए, गलत मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. उसने कहा कि पुलिस उसकी मुट्ठी में है वह कुछ भी करवा सकता है. महिला एंकर का कहना है कि होरा अपनी अन्य महिला कर्मचारियों पर भी गिद्ध नजर रखता है. एंकर का कहना है कि शिकायत के बाद मुंह बंद रखने के लिए उसे 1 लाख रुपये भी दिए गये थे.
इनपुट है कि होरा को बचाने के लिए छत्तीसगढ़ के कई नामी गिरामी लोग पैरवी में लगे हैं, लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद और मामले की गंभीरता देखते हुए सभी हाथ वापस खींच ले रहे हैं.
कहा जाता है कि सत्ता बदलते ही पाला बदलने में माहिर गुरु चरण सिंह होरा के कई काले कारनामे हैं. जिनमें जमीन कब्जाना, दलाली करना, आर्थिक लाभ के लिए किसी को झूठे मामले में फंसा देना इत्यादि होरा के दाएं-बाएं हाथ का स्टंट रहा है. पूर्व की बघेल सरकार में इसकी अवैध गतिविधियों में भी पैठ रही है. होरा के काले कारनामों की लिस्ट लंबी बताई जाती है.
उधर महिला एंकर ने होरा और उसके गुर्गों से अपनी जान को खतरा बताते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि महिला एंकर होरा द्वारा संचालित न्यूज़ चैनल ACN न्यूज़ की पत्रकार है.