गलती तो हुई पर…; इंटरव्यू छोड़ने पर किरकिरी के बाद अवध ओझा की सफाई

हाल ही में आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हुए टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा एक विवाद में घिर गए हैं। 'आप' के दफ्तर में हो रहे एक इंटरव्यू को बीच में रोके जाने को लेकर ओझा पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

गलती तो हुई पर...; इंटरव्यू छोड़ने पर किरकिरी के बाद अवध ओझा की सफाईहाल ही में आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हुए टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा एक विवाद में घिर गए हैं। ‘आप’ दफ्तर में इंटरव्यू को बीच में छोड़ने की वजह से ओझा पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस बीच उन्होंने ने चुप्पी तोड़ते हुए माना है कि जो कुछ हुआ वह गलत था। उन्होंने कहा है कि एक वॉलंटियर ने ऐसा किया। हालांकि, ‘अनजाने में हुई गलती’ बताकर ओझा ने बचाव भी किया।

ओझा आगे लिखते हैं, ‘लोग कह रहे उसे दंड दो, बर्खास्त करो। उसे दंड देना उचित नहीं हैं, क्योंकि भाववश गलती हो गई। बाकी मैं किसी भी प्रश्न के लिए हमेशा तैयार हूं। शिक्षक हूं, प्रश्नों से ही मुझे ऊर्जा मिलती है। और यह मत भूलना, हमेशा ‘दोस्ती बनी रहे।’ उन्होंने अपने पोस्ट में इस इंटरव्यू का लिंक भी साझा किया है।

दरअसल, अवध ओझा ने गुरुवार को बीबीसी को यह इंटरव्यू दिया था। इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ किया करते थे, क्या अब आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद भी ऐसा करना जारी रखेंगे? ओझा सहजता के साथ इस सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी की तारीफ करने में बुराई क्या है, वह उदाहरण देते हैं कि सचिन तेंदुलकर भी ब्रायन लारा की तारीफ करते थे।

बीबीसी ने इस अधूरे इंटरव्यू को इस संदेश के साथ प्रसारित किया कि आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने इसके आगे रिकॉर्डिंग नहीं करने दी। सोशल मीडिया पर भी यह इंटरव्यू काफी वायरल हो गया। लोगों ने अवध ओझा पर सवाल दागने शुरू कर दिए तो भारतीय जनता पार्टी ने भी ‘आप’ के रवैये की आलोचना की।

‘जो बधाई दे रहे राजा हो जाएं, जो गाली दे रहे वो महाराजा’, ट्रोल करने वालों को अवध ओझा का जवाब

शिक्षाविद और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा के आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर लोग तरह – तरह के पोस्ट आ रहे हैं. कोई समर्थन कर रहा है और शुभकामनाएं दी रहा है तो कोई विरोध कर रहा है. वहीं इस बीच बीजेपी को भी रोटियां सेंकने का मौका मिल गया है. तमाम तरह की प्रतिक्रियाओं पर अवैध ओझा ने एक्स पर पोस्ट डालकर लिखा है कि जो बधाई दे रहे वो राजा हो जाएं. जो गाली दे रहे हैं वो महाराजा हो जाएं.

रवीश कुमार पैरोडी नाम से एक हैंडल की ओर से पोस्ट किया गया कि अवध ओझा ने राजनीति ज्वाइन की है तो इतना हल्ला काहे मचा रहे हो ? गुंडे मवाली कोई पार्टी ज्वाइन करते हैं तो स्वागत में पोस्ट किया जाता है एक शिक्षक राजनीति ज्वाइन कर रहा तो इतना हो हल्ला! अरे ये तो अच्छी बात है, पढ़े लिखे लोग राजनीति में आएं इससे बेहतर क्या है! हर दल में अवध ओझा जैसे पढ़े लिखे लोग आने चाहिए. देश तभी बदलेगा. राजनीति में ऐसे पढ़े लिखे लोगों का दोनो बाहों को फैला कर स्वागत कीजिए.

वहीं, एक यूजर ने पोस्ट डालकर लिखा कि मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा अब राजनीति पारी शुरू करने जा रहे हैं. आज वे आम आदमी पार्टी जॉइन करेंगे यानी अब ‘आम आदमी’ को देंगे ‘राजा’ बनने की टिप्स. विजेंद्र चौहान ने एक्स पर लिखा है कि “राकेश सिन्हा से लेकर मनोज झा तक तमाम यूनिवर्सिटी शिक्षक तो राजनीति में हैं ही कोचिंग शिक्षक भी सही. तो इसमें कुछ आपत्तिजनक नहीं है. अलबत्ता ऐसा कुछ बहुत उम्मीद बढ़ाने वाली बात भी नहीं है.”

क्या अवध ओझा को 100 करोड़ नहीं दे पाई भाजपा-सोशल मीडिया यूजर

एक यूजर ने एक्स पर लिखा है कि “भारतीय जनता पार्टी इतनी गरीब हो गई क्या जो अवध ओझा को 100 करोड़ नहीं दे पाई. क्योंकि उन्होंने (अवध ओझा) कहा था कि निर्दलीय लडूंगा लेकिन अगर कोई 100 करोड़ देगा तो कोई पार्टी ज्वाइन कर सकता हूं. दिल्ली की जनता कैसे झेलेगी महाशय को?” इसके साथ ही अवध ओझा का ये बातें कहते हुए वीडियो भी साझा किया है.

एक हैंडल से पोस्ट लिखा गया है कि “ये वही अवध ओझा है ना ? ‘ओझा नहीं बोझा है’ वाला ?? जो अवध कोचिंग सेंटर चलाता है और जब बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मृत्य हो गयी थी, तब कंबल ओढ़ कर सो रहा था.”

दिल्ली बीजेपी ट्विटर हैंडल से एक्स पर एक छात्रा का वीडियो साझा किया गया है, जिसमें छात्रा कह रही है कि अवध ओझा कुछ नहीं पढ़ाते हैं. केजरीवाल ने एक और नगीने को आप में शामिल किया. ‘अवध ओझा गुंडा है एक नंबर का, क्लास में वो सिर्फ सेक्स की बात करते हैं’ – छात्र.

तमाम प्रतिक्रियाओं पर अवध ओझा का जवाब

अवझ ओझा ने एक्स पर पोस्ट डालकर लिखा है कि “सब का धन्यवाद, जो बधाई दे रहे हैं वो राजा हो जाये और जो गाली दे रहे हैं वो महाराजा हो जायें. आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता भाई और बहन द्वारा दिये गये प्रेम और सम्मान का आजीवन ऋणी रहूंगा. जय हिन्द. शिक्षा शेरनी का दूध हैं जो पियेगा वो दहाड़ेगा.

सोमवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हुए UPSC कोच अवध ओझा

बता दें सोमवार को अवध ओझा जो यूपीएससी कोच के नाम से जाने जाते हैं ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया. उन्होंने कहा कि राजनीति में आकर शिक्षा के विकास के लिए काम करूंगा. उन्होंने पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद किया. उनके पार्टी ज्वाइन करने के बाद ही सोशल मीडिया पर अवध ओझा ट्रेंडिंग करने लगा. जिसके बाद यूजर्स ने भर-भर कर कमेंट्स लिखना शुरू कर दिया. हालांकि कुछ लोगों ने उनके इस कदम का स्वागत किया है और कहा है कि पढ़े लिखे लोग राजनीति में आए तो बेहतर काम होगा.

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button