कानपुर में कमलेश फाइटर समेत सात पर डकैती की FIR
घटना की शिकायत उसी दिन शाम को थाने में की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद न्यायालय की शरण ली।
नजीराबाद थानाक्षेत्र में घरों में चौका बर्तन कर खाना बनाने वाली महिला ने न्यायालय के आदेश पर कलमेश फाइटर समेत सात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसका आरोप है कि जबरन काम कराने के लिए इन लोगों ने हाथ पकड़कर अश्लीलता की और वीडियो बनाकर बदनाम करने की धमकी दी। पर्स में रखे रुपये लूट लिए।
इस दौरान उसे देखकर उन लोगों ने उसे रोक लिया। सौरभ भदौरिया ने उसका हाथ पकड़ लिया। विरोध करने पर वह लोग गालियां देने लगे। जबरन अपने घर में काम करने के लिए दबाव डालने लगे जब विरोध किया तो कमलेश फाइटर बोला कि सौरभ भदौरिया जैसा बोल रहे है, वैसा ही करो वरना तेरा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में ऐसा बदनाम करूंगा कि कहीं मुंह दिखाने के लायक नहीं रहोगी। इसके बाद कमलेश फाइटर ने मोबाइल निकाला और सौरभ भदौरिया ने जबरदस्ती अश्लीलता करते हुए पर्स में रखे दो हजार रुपये लूट लिए।
घटना की शिकायत उसी दिन शाम को थाने में की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद न्यायालय की शरण ली। नजीराबाद थाना प्रभारी अमान सिंह के अनुसार न्यायालय के आदेश पर सौरभ भदौरिया, युवराज सिंह भदौरिया, सारतेन्दु भदौरिया, सक्षम अवस्थी, कमलेश फाइटर व 2-3 अज्ञात लोगों के खिलाफ डकैती, अश्लीलता, महिला की लज्जा भंग करना, जानबूझकर अपमानित करना और जान व शारीरिक सुरक्षा को खतरे में डालने समेत अन्य धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।