‘PhD वाली लड़की से सिर्फ दोस्ती थी, मुझे कर रही थी ब्लैकमेल’

रेप के आरोप में घिरे ACP मोहसिन खान ने दी सफाई, IIT कानपुर की हिन्दू लड़की ने करवाई है FIR

कानपुर में तैनात रहे ACP मोहसिन खान ने कहा है कि उन पर रेप लगाने वाली लड़की उन्हें ब्लैकमेल कर रही है। उन्होंने कहा है कि लड़की कई बार हाथ ब्लेड से काट चुकी है। उन्होंने कहा कि शादी को लेकर भी IIT कानपुर की छात्रा उन पर दबाव बना रही थी।

ACP मोहसिन खान ने बताया है कि उनकी सिर्फ IIT छात्रा से दोस्ती ही थी। गौरतलब है कि IIT कानपुर में पढ़ने वाली क्रिमिनोलोजी की एक हिन्दू छात्रा ने मोहसिन खान पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में कानपुर में एक FIR भी दर्ज की गई है। मोहसिन खान को भी कानपुर की पोस्टिंग से हटा लिया गया है।

ACP मोहसिन खान के खिलाफ SIT जाँच कर रही है। मोहसिन खान 2013 बैच के PPS अफसर हैं।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button