कानपुर: सोना कांड में फंसे इंस्पेक्टर पर महिला सिपाही ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
कानपुर के चर्चित सोना कांड में फंसे इंस्पेक्टर विजय दर्शन पर अब एक महिला सिपाही ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. महिला पुलिसकर्मी की शिकायत के बाद पुलिस कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए हैं. इंस्पेक्टर पहले से ही चोरी किए गए सोने को गलाने और चोरों को छोड़ने के मामले में घिरे हुए हैं.
कानपुर में सुर्खियों में रहे सोना कांड के आरोपी इंस्पेक्टर विजय दर्शन पर अब महिला सिपाही ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. पूर्व थानाध्यक्ष विजय दर्शन पर उसी थाने में तैनात रही एक महिला सिपाही ने ये आरोप लगाए हैं. फिलहाल पुलिस कमिश्नर के आदेश पर मामले की जांच POSH कमेटी यानी यौन उत्पीड़न निवारण समिति कर रही है.
सोमवार 16 दिसंबर को कमेटी के समक्ष हाजिर होने को कहा गया, लेकिन डीसीपी मुख्यालय के छुट्टी पर होने की वजह से मामले की जांच नहीं हो सकी. अपर पुलिस आयुक्त महिला अपराध अमिता सिंह ने कहा कि अब 15 दिन बाद फिर से कमेटी बैठेगी. तब बयान दर्ज कर जांच पूरी की जाएगी.
हमारे पास जो जांच का लेटर है, उसके मुताबिक कमेटी को जांच के लिए पत्र October के महीने में मिला, लेकिन 2 महीने बाद भी आरोपी और पीड़िता के बयान दर्ज नहीं हुए. कमेटी की रिपोर्ट उसी के आधार पर तैयार की जाएगी.