‘NDTV’ की टीम में शामिल हुईं मनोज्ञा लोईवाल, इस भूमिका में आएंगी नजर
मनोज्ञा लोईवाल ने कुछ दिनों पहले ही ‘ABP Network’ में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां करीब सवा चार साल से कार्यरत थीं और बतौर एडिटर व एंकर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।
वरिष्ठ पत्रकार मनोज्ञा लोईवाल के बारे में खबर है कि उन्होंने ‘एनडीटीवी’ (NDTV) के साथ अपनी नई पारी शुरू की है। विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक उन्होंने यहां पर सीनियर ए़डिटर और एंकर के पद पर जॉइन किया है और जल्द ही वह प्राइम टाइम शोज का हिस्सा होंगी।
बता दें कि मनोज्ञा लोईवाल ने कुछ दिनों पहले ही ‘ABP Network’ में अपनी पारी को विराम दे दिया था। वह यहां करीब सवा चार साल से कार्यरत थीं और बतौर एडिटर व एंकर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।
रामनाथ गोयनका अवॉर्ड से सम्मानित मनोज्ञा को मीडिया में काम करने का 20 साल से ज्यादा का अनुभव है। ‘एबीपी न्यूज’ से पहले मनोज्ञा करीब 11 साल से ‘इंडिया टुडे’ (India Today) में अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं। पूर्व में वह ‘न्यूजएक्स’, ‘नेटवर्क18’ और ‘दैनिक जागरण’ जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में भी अपनी भूमिका निभा चुकी हैं।
मनोज्ञा लोईवाल पूर्वी भारत की महत्वपूर्ण घटनाओं को कवर करने के लिए जानी जाती हैं। नेपाल में आए भूकंप की विस्तृत रिपोर्टिंग के लिए उन्हें प्रतिष्ठित एक्सचेंज4मीडिया न्यूज ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड्स (enba) भी मिल चुका है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ममता बनर्जी, अमित शाह और अमिताभ बच्चन जैसी हस्तियों का इंटरव्यू किया है। वह इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस की फेलो हैं। छह से ज्यादा भाषाओं की जानकार मनोज्ञा चीन के वुहान के रिपोर्टिंग करने वाली एकमात्र भारतीय पत्रकार हैं। इसके साथ ही उन्होंने करीब 20 साल तक पूर्वोत्तर भारत को विस्तृत रूप से कवर किया है।
