समीर अहलूवालिया ने कहा, ‘आप रिलेशनशिप कर देंगे तो मैं चलाऊंगा ही नहीं’
नई दिल्ली। कोल आवंटन के कथित घोटाले की आड़ में जिंदल स्टील से 100 करोड़ रुपये की उगाही के प्रयास में जी न्यूज के संपादकों ने कंपनी अधिकारियों पर खूब जोर डाला था। पटियाला हाउस में दायर आरोप पत्र में दिल्ली पुलिस ने संपादक सुधीर, समीर तथा जिंदल स्टील के अधिकारियों विवेक व सुशील मारू के बीच फोन व हयात होटल में हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग का विस्तृत हवाला दिया है।
13 सितंबर, 2012 को मारू को समीर ने फोन पर आश्वासन दिया था कि वे चेयरमैन से बात कर आधे घंटे में उन्हें बताएंगे कि कैसे क्या करना है। आरोप पत्र के मुताबिक, बातचीत से जाहिर होता है कि जी न्यूज के चेयरमैन सुभाष चंद्रा को पूरे मामले की पूरी जानकारी थी और जी न्यूज के संपादक स्टोरी रोकने के लिए विज्ञापन की मांग पर अड़े हुए थे ः
समीर (जी): मैं अभी आपको अगले आधे घंटे में फोन कर दूंगा। आई हैव योर नंबर, आई विल स्पीक टू द चेयरमैन इट इज हिज अवेकिंग टाइम। ही इज इन यूरोप, ही इज गोइंग टू अमेरिका। आई डू नॉट नो वेयर ऑल ही गोज। इफ ही इज नॉट ऑन फ्लाइट ऑर समथिंग। आई शुड बी एबल टू स्पीक टू हिम…
मारू : हैलो
समीर : बाई वेन केन यू रिवर्ट टू मी ऑन दिस, वन्स आई गिव यू..स्पीक टू चेयरमैन..
विवेक : कल बात करतें हैं कल बात कर सकते हैं…
मारू : कल बताएंगे आपको…
समीर : आज ही क्लोज कर दो सर..कल तक मत करो..डोंट मेक इट वैरी डिफिकल्ट फॉर मी..बिकॉज इट इज वैरी डिफिकल्ट फॉर मी..
इसके बाद मारू ने समीर अहलूवालिया से वे दस्तावेज दिखाने को कहा जिनके आधार पर जिंदल स्टील के खिलाफ जी न्यूज पर स्टोरी दिखाई जा रही थी। रिकॉर्डेड बातचीत के अंश:
मारू : अच्छा आपने बोला न कि आपके पास डॉक्यूमेंट्स हैं..ऐसा कुछ है…सॉरी..तो वो एक बार देख लेते हैं…क्या है…आप दिखा दो..
समीर : वो..दैट इज इररेलिवेंट..वो डॉक्यूमेंट्स विल बी बरिड फोरऐवर..इफ वी हैव दिस रिलेशनशिप गोइंग..माई वर्ड विद यू..
मारू ः दिखाओ न आप..कुछ आइडिया तो हो..
समीर ः दिखाना क्या है..दिखाना क्या है…
मारू : ताकि वो सही है गलत है..क्या है..वो बताएं आपको..
समीर : अरे चाहे वो सही हों, गलत कूड़े में ..ना..
विवेक : अगर…
समीर : आज की मीटिंग के बाद कूड़े में हैं..क्या फर्क पड़ता है..
मारू : नहीं..हो क्या रहा है न..सुनो, सुनो समीर, हो क्या रहा है कि बहुत बार गलत डॉक्यूमेंट के ऊपर में भी स्टोरी बन जा रही है, बनाई जा रही है तो वो हम आपको करेक्ट कर देते..
समीर : आप करेक्ट कर दोगे तो क्या मैं चला दूंगा क्या..मुझे चलाना नहीं है…
मारू : तो क्या गलत डॉक्यूमेंट चला दोगे…
समीर : हैं…
मारू : गलत डॉक्यूमेंट चला दोगे…
समीर : मैं चलाऊंगा नहीं..आप रिलेशनशिप कर देंगे तो मैं चलाऊंगा ही नहीं..अगर आप रिलेशनशिप नहीं करोगे तो..आई विल सी व्हाट बेस्ट आई केन डू..ऑन दैट..यू आर.देयर इज नथिंग….।
आरोप पत्र के मुताबिक, उपरोक्त वार्ता में जी बिजनेस के संपादक समीर अहलूवालिया ने साफ-साफ कहा कि अगर जिंदल स्टील कंपनी जी समूह के साथ विज्ञापन का एग्रीमेंट कर लेती है तो वह अपने चैनल पर नेगेटिव खबरें चलाना बंद कर देंगे।