दार्जिंलिंग जिला प्रशासन ने आंदोलन को देखते हुए तीन टेलीविजन चैनलों को बंद किया

दार्जिंलिग। पश्चिम बंगाल में दार्जिंलिंग जिला प्रशासन ने अलग राज्य की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे लोगों पर सख्त रुख अपनाते हुए तीन निजी टेलीविजन चैनलों को बंद कर दिया। बेमियादी आम हड़ताल आज सातवें दिन भी जारी रहने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा।
पुलिस ने हिमाली चैनल, दार्जिलिंग टेलीविजन और हामरो चैनल के कार्यालय सीज कर दिए और टेप, ट्रांसमीटर, दस्तावेज आदि जब्त कर लिए। क्योंकि इनमें से किसी के पास भी प्रसारण की अनुमति नहीं थी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अलग राज्य के लिए चलाए जा रहे आंदोलन को कमजोर करने के प्रशासन के कदम के तहत निजी चैनलों पर शिकंजा कसा गया है। खासकर किसी तरह के उकसावे की कार्रवाई को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। इस बीच सुबह से हो रही बारिश के बावजूद ईद मनाई गई। करीब दो हफ्ते से दुकानें बंद होने के कारण ईद कुछ फीकी रही। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अभी तक कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। दार्जिलिंग जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के सामने गुरुवार को आत्मदाह की कोशिश करने वाले गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के 32साल के कार्यकर्ता पूर्वा शेरपा की हालत में सुधार हो रहा है। उसे दार्जिलिंग सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ रिवोल्यूशनरी मार्क्सवादी भी जीजेएम के आंदोलन के समर्थन में कूद पड़ा है। जीजेएम प्रमुख बिमल गुरंग द्वारा अलग राज्य के आंदोलन में शामिल होने के लिए विपक्ष का आह्वान करने के बाद सीपीआरएम ने आंदोलन में शामिल होने का फैसला किया है।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button