और नहीं रहे हर दिल अजीज अखिलेश दास, दिल का दौरा पड़ने से निधन
लखनऊ। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व केन्द्रीय इस्पात मंत्री अखिलेश दास का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. बुधवार को रोजाना की तरह सुबह जब वह बिस्तर से उठे तो अचानक उनके ह्रदय में दर्द महसूस हुआ. दर्द इतना भयानक था कि वह कराहने लगे और जल्दी से डाक्टर को बुलाये जाने के लिए उन्होंने अपने घर में मौजूद लोगों से कहा. हालत बिगड़ते देख उन्हें लारी अस्पताल लेकर परिजन पहुंचे. डाक्टर जब तक उनका चेकअप कर इलाज शुरू करते. इससे पहले ही वह दुनिया को अलविदा कहकर चलते बने.
अखिलेश दास को घर पर ही पड़ा दिल का दौरा
बताया जाता है कि बुधवार को सुबह जब वह अपने आवास पर थे तभी अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा . घर वाले उन्हें ले कर फौरन लारी कार्डियोलॉजी पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अखिलेश दास का एक बेटा और एक बेटी लन्दन में है. अखिलेश दास अखिलेश दास बीबीडी विवि के चेयरमैन थे. इसके साथ ही वह आल इंडिया बैडमिन्टन एशोशिएशन के अध्यक्ष भी थे. अखिलेश दास महज अभी 56 वर्ष के ही थे. उनका जन्म 31 मार्च 1961 में हुआ था. अखिलेश दास के निधन की खबर से लखनऊ में शोक की लहर दौड़ गई . अखिलेश दास एक मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे उनका लम्बा राजनैतिक और सामाजिक जीवन रहा है. मौत की खबर के बाद उनके घर के बाहर लोगों का हुजूम है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी अखिलेश दास के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है. यही नहीं कई बड़े प्रशासनिक अफसर और राजनेता उनके मौत की खबर सुनकर उनके घर पहुँच चुके हैं.