देखिए कुछ बिकी हुई मीडिया हिंदू धर्म को बदनाम करने का खेल कैसे खेल रही है!
अक्सर यह आरोप लगता है कि मीडिया का एक बड़ा हिस्सा सोची-समझी साजिश के तहत हिंदू धर्म को बदनाम करने में जुटा है। इसके लिए सोशल मीडिया, अखबारों और चैनलों के जरिए झूठी खबरें फैलाई जाती हैं। कभी-कभार ये कोशिशें पकड़ी जाती हैं और ज्यादातर बार सच्चाई का पता नहीं चलने पाता। ट्विटर और फेसबुक के जरिए राजस्थान के नागौर का एक वीडियो फैलाया जा रहा है, जिसमें कुछ नकाबपोश बदमाश एक महिला को गालियां दे रहे हैं और उसे प्लास्टिक की पाइप से पीट रहे हैं। इस वीडियो में सुना जा सकता है कि महिला को पीटने वाले उससे पहले अल्लाह, फिर जय श्री राम और फिर जय हनुमान के नारे लगवा रहे हैं। लेकिन सेकुलर पत्रकारों के गिरोहों को इस वीडियो के बहाने हिंदू धर्म को बदनाम करने का सुनहरा मौका मिल गया।
दिल्ली के कई जाने-माने पत्रकारों ने ट्विटर और फेसबुक के जरिए इस वीडियो को यह कहते हुए फैलाया कि “भगवा ब्रिगेड के गुंडे एक भिखारी औरत को जयश्रीराम कहने के लिए पीट रहे हैं।” शुरुआत की हिंदुस्तान टाइम्स अखबार के पत्रकार दीप मुखर्जी ने। उसने ट्वीट किया कि राजस्थान के नागौर जिले में जयश्रीराम बुलवाने के लिए गरीब महिला की बेरहमी से पिटाई की गई। लेकिन बड़ी चालाकी से वो ये छिपा गया कि दरअसल मामला कुछ और ही है। इसके बाद तो मानो सिलसिला ही शुरू हो गया। देखते ही देखते सागरिका घोष समेत पूरा गिरोह मैदान में कूद पड़ा और साबित कर दिया गया कि पीटने वाले ‘हिंदू आतंकवादी’ हैं और उन्हें बीजेपी सरकार का संरक्षण मिला हुआ है। एक ने तो यह कहानी भी गढ़ दी कि महिला गाय चरा रही थी और उसे बीफ खाने वाला बताकर पीटा गया।
एक नज़र मीडिया के कुछ दंगाइयों के ट्वीट्स पर जिन्होंने कुछ सिरफिरों की गुंडागर्दी को भगवा आतंकवाद का नाम देकर हिंदू धर्म के खिलाफ अपनी नफरत को एक बार फिर से जाहिर कर दिया।
Woman mercilessly thrashed in Rajasthan’s Nagaur district, forced to say Jai Shree Ram. Police have arrested two people @htTweets pic.twitter.com/IRC4IVTWT1
— Deep Mukherjee (@thinkdeep4ever) June 15, 2017
my god this is just apalling. Goons beat a woman and bark, “Bol jai shree ram”. Every day brings a new horror https://t.co/gNxkPPnonq
— Sagarika Ghose (@sagarikaghose) June 16, 2017
The new normal. Beat up a mentally challenged woman and ask her to scream “Jai Sri Ram” #AchcheDin https://t.co/OgHALFqUnt
— Saikat Datta (@saikatd) June 16, 2017
राजस्थान के नागौर जिले में एक महिला से जबरन
राम बुलवाने से ना राम खुस होंगे ना धर्म इसकी इजाजत देता है शर्म करो। pic.twitter.com/VRiEOD872D— Abhishek aap (@aapsmabhishek) June 16, 2017
राम राज भाजपा शासित राज्य राजस्थान के नागौर जिले में महिला को बुरी तरह पीटा लगाए जय श्री राम के नारे https://t.co/o0APnjS6n9
— Salman Khan लम्बरदार (@salmankhan2004) June 15, 2017