जनसंदेश टाइम्स जल्द ही मेरठ और देहरादून से भी

jansandeshजनसंदेश के सीईओ आरपी सिंह ने जिस तेजी से संस्थान की गंदगी की सफाई करनी शुरू की है उससे यह लगने लगा था कि संस्थान एक नए कलेवर और नए रूप के साथ बुलंदियों की राह पकड़ रहा है। संस्थान में कर्मचारी मानदेय को लेकर भी बहुत परेशान रहते थे अब वह समस्या भी लगभग खत्म सी हो गई है। कर्मचारियों में एक संतोष का भाव है और उत्साह भी। लखनऊ संस्करण के कुछ कर्मचारी जो गत्ï कुछ महीनों से मानदेय को लेकर अवसादग्रसित थे अब वही कर्मचारी संस्थान और मैनेजमेंट की तारीफ करते नहीं थक रहे। एक कर्मचारी ने बताया कि संस्थान के बुरे दिन चले गए हैं और अब तो हम देहरादून और मेरठ से भी छपने जा रहे हैं। इसी के चलते सीईओ आरपी सिंह देहरादून में डेरा जमाए हुए हैं। इतना ही नहीं मेरठ और देहरादून के संपादकों का नाम भी चयनित हो चुका है। अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन इतना तय है कि सीईओ आरपी सिंह जिस तेजी से संस्थान की गंदगी को साफ कर रहे हैं और कई बड़े लोगों को वरिष्ठï पदों पर लाकर संस्थान की काया कल्प करने में लग गए हैं। भड़ास फॉर जर्नलिस्ट डॉट कॉम की तरफ से आरपी सिंह को भी बधाई और जनसंदेश के तमाम कर्मचारियों को भी बधाई।

 

यह सारी खबरें विश्वस्त सूत्रों से मिलती हैं। किसी भी व्यक्ति को अगर इन खबरों पर आपत्ति हो तो वह मेल कर सकते हैं या फोन पर भी बात कर सकते हैं एवं अपनी बात रख सकते हैं। उनकी बातों को भी पूरे सम्मान के साथ स्थान दिया जाएगा। हां यह निवेदन जरूर है कि कभी भी दूषित भाषा का प्रयोग न करें।

दूरभाष नंबर +917388791111 और +917753991111

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button