पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में ट्विस्ट, चचेरा भाई निकला मुख्य आरोपी; जहां मारा वहीं करता था
मुकेश एक जनवरी की रात से लापता थे। दो दिन बाद उनका शव एक सैप्टिक टैंक से बरामद हुआ। जिले के पत्रकारों ने हत्या के विरोध में शनिवार को बीजापुर में एक दिन के बंद का आह्वान किया है।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में बड़ा खुलासा किया है। मामले का मुख्य आरोपी मुकेश चंद्राकर का चचेरा भाई बताया जा रहा है। दरअसल हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया था। इनमें से एक की पहचान रितेश चंद्राकर के रूप में हुई है। बीजापुर शहर में एक स्थानीय ठेकेदार के परिसर में बने सेप्टिक टैंक में शुक्रवार को 33 वर्षीय मुकेश चंद्राकर का शव बरामद किया गया था। मुकेश एक जनवरी की रात से लापता थे। जिले के पत्रकारों ने हत्या के विरोध में शनिवार को बीजापुर में एक दिन के बंद का आह्वान किया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हत्या के मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। जिन तीन लोगों को हिरासत में लिया गया उनमें से एक मुकेश चंद्राकर का कजिन भाई है। रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश ने हाल ही में बस्तर क्षेत्र में गंगालूर से हिरोली तक 120 करोड़ रुपये की सड़क निर्माण परियोजना में कथित भ्रष्टाचार का खुलासा किया था। इस प्रोजेक्ट का शुरुआती टेंडर 50 करोड़ रुपये का था लेकिन काम के दायरे में कोई बदलाव किए बिना इसे बढ़ाकर 120 करोड़ रुपये कर दिया गया था। कॉन्ट्रै्क्टर सुरेश चंद्राकर इस प्रोजेक्ट को हैंडल कर रहे थे। मुकेश चंद्राकर ने इस मामले में कथित भ्रष्टाचार का खुलासा किया तो कॉन्ट्रैक्टर लॉबी में हलचल मच गई क्योंकि राज्य सरकार इस मामले में जांच शुरू करने वाली थी।