कैनविज टाइम्स दो एडिशन लांच करने के साथ ही लेकर आएगा दो नए चैनल

kan-235x1401

लखनऊ और बरेली से प्रकाशित होने वाला अखबार कैनविज टाइम्स अब विस्तार के मूड में है। खबर है कि अखबार प्रबंधन दो नए जगहों से अखबार की लांचिंग कर सकता है जिसमें यूपी के दो (हल्दवानी और गोरखपुर) और झारखंड के रांची से अखबार लाने की तैयारी है। हालांकि अभी यह नहीं पता चल पाया कि प्रबंधन हल्दवानी, गोरखपुर और रांची में से किन दो जगहों से अखबार लांच करेगा पर सूत्रों के अनुसार, हल्दवानी में तो फाइनल है पर गोरखपुर और रांची में से वह किन्हीं एक जगह को चुन सकता है। वैसे प्रबंधन का इंटरेंस्ट रांची में ज्यादा होगा क्योंकि कंपनी कैनविज का सारा धंधा झारखंड में ही विस्तारित है।

loading...
Loading...

सूत्र ने बताया कि प्रबंधन अखबार के साथ ही दो चैनल लाने की कवायद में भी जुटा है। वह एक न्यूज और एक इंटरटेंमेंट चैनल लाने की तैयारी में है। खबर है कि इसके लिए कंपनी ने कुछ लोगों को हायर भी कर लिया जो चैनल लांचिंग की कवायद को पूरा करेंगे।

Loading...
loading...
Back to top button