खबर मंत्र से आने लगी शोषण की खबरें, एक महिला पहुंची थाने

 खबर मंत्र से आने लगी शोषण की खबरें, एक महिला पहुंची थाने
बड़ी ही धूमधाम से खंबर मंत्र की लांचिंग हुई थी। बताया गया था कि खबर मंत्र झारखंड में पत्रकारिता का नया इतिहास बनेगा। सो अब बनना शुरू हो गया है। एक ने मजीठिया की मांग की तो उसपर एक दर्जन धाराओं के साथ मुकदमा कर दिया गया वहीं खबर है कि एक महिला ने जो आदिवासी हैं ने अपने शोषण के खिलाफ रांची में ही एसटी-एसी थाना में केस दर्ज कराया है। केस में कहा गया है कि अखबार खबर मंत्र का प्रबंधन यहां कार्यरत लोगो से काम तो लेते हैं पूरे महीने लेकिन जब मानदेय मांगने कोई जाता है तो उसे कोल कुकूर जैसे जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करके गाली देते हैं। पूरा पन्ने भर का एफआईआर है। कई गंभीर आरोप लगाए गए है।

loading...
Loading...
Loading...
loading...
Back to top button