रामगोपाल यादव ने किया मंत्री राममूर्ति वर्मा का बचाव

नई दिल्ली। यूपी में पत्रकार जगेंद्र सिंह की हत्या के मामले में समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने पत्रकार की हत्या के मामले में मंत्री राममूर्ति वर्मा का बचाव करते हुए कहा कि सिर्फ एफआईआर दर्ज होने से कोई दोषी नहीं हो जाता।
गौरतलब है कि जगेंद्र सिंह को कुछ दिन पहले जिंदा जला दिया गया था जिसमें उत्तर प्रदेश के एक मंत्री राममूर्ति वर्मा पर आरोप लगा था। जगेंद्र सिंह ने मंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला उजागर किया था। फिलहाल मंत्री राममूर्ति वर्मा फरार चल चल रहे हैं। मृतक पत्रकार के परिवार ने इसकी न्यायिक जांच की मांग की है और कहा है कि पुलिस उन पर दबाव डाल रही है।उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने इस मामले को गंभीर बताया है और कहा राज्यपाल ने मामले को गंभीर बताया है और कहा है कि इस पर जल्द कार्रवाई होनी चाहिए।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button