विवेचना पत्र में पुलिस ने पत्रकार संदीप कोठारी को भी सजायाफ्ता अपराधी करार दिया

पत्रकार संदीप कोठारी हत्या कांड के संबंध में मध्य प्रदेश के कटंगी थाने की पुलिस को दी प्राथमिक सूचना में ललितकुमार राहगडाले ने बताया है कि वह 19 जून को रात साढ़े 12 बजे बाइक से बालाघाट से संदीप के साथ आ रहे थे। आगासी रेलवे क्रासिंग के कुछ दूर एक सफेद रंग की कार नंबर एमएच40केआर 2255 ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। कार को ब्रजेश डहरवाल चला रहा था। कार में दो लोग और बैठे हुए थे। बाइक गिराने के बाद वे तीनो संदीप कोठारी को अपहृत कर बालाघाट की ओर ले गए।

संदीप हत्याकांड में दबोचे गए दो आरोपी

इस सूचना पर थाना प्रभारी संजय चौकसे ने अपराध क्रमांक संख्या 267/15 में धारा 365, 323, 506, 34 के तहत ब्रजेश डहरवाल एवं दो अन्य खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। दबिश में दबोचे गए ब्रजेश डहरवाल व और विशाल तांडी ने सारा मामला उगल दिया। आरोपियों की ही निशानदेही पर संदीप का अधजला शव महाराष्ट्र के वर्द्धा जिले में सिंदी थानाक्षेत्र से बरामद किया गया। पुलिस ने रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया है कि संदीप के खिलाफ भी कटंगी, तिरोड़ी, नागपुर आदि थानो में शीलभंग, अवैध वसूली आदि के 15 मामले दर्ज हैं। वह दो साल सजा भी काट चुके हैं। उनके खिलाफ हिस्ट्री शीट खुली हुई है। पुलिस हत्याकांड के तीसरे आरोपी राकेश नर्सवानी को भी तलाश रही है, जो 30 हजार का इनामी बताया जाता है।

पुलिस को दी गई तहरीर इस प्रकार है –  

 

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button