यूपी पुलिस पैसे लेकर दे रही जिस्मफरोशी करने का ‘लाइसेंस’!

cropped-logob-1.jpgलखनऊ। यूपी पुलिस एक बार फिर आरोपों के घेरे में है। इस बार पुलिस पर मोटी रकम लेकर जिस्मफरोशी समेत अन्य आपराधिक कृत्यों पर कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगा है।

इसको लेकर पुलिस महानिदेशक एस. जावीद अहमद से भी की गई है।सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. नूतन ठाकुर ने रविवार को डीजीपी एस. जावेद अहमद से आर्य समाज मंदिर रोड, गणेशगंज, थाना नाका हिंडोला, स्थित चौधरी गेस्ट हाउस में जिस्मफरोशी सहित अन्य आपराधिक कृत्यों पर स्थानीय पुलिस द्वारा पैसे लेकर कोई कार्रवाई न किए जाने की शिकायत भेजी।

नूतन ने कहा कि उनके पास उस मोहल्ले की कई महिलाओं ने आकर बताया कि वहां इस प्रकार का धंधा लंबे समय से चल रहा है, जिससे पूरा मोहल्ला परेशान है। नूतन ने कहा कि 100 नंबर तथा 1090 पर बार-बार शिकायत करने के बाद भी स्थानीय पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

शिकायत की गई है कि होटल का मालिक खुलेआम कहता है कि उसकी पुलिस से सांठगांठ है। नूतन ठाकुर ने डीजीपी से मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल उच्चस्तरीय कार्रवाई करने और लापरवाह पुलिसकर्मियों को दंडित करने की मांग की है।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button