बता दें की कल हार्दिक पटेल ने अहमदाबाद में राहुल गाँधी से मुलाकात की, राहुल गाँधी से ये मुलाकात हार्दिक पटेल ने गुपचुप तरीके से, छुपकर की, जब उन्हें लोगो ने देखा था तो वो मुंह छिपा रहे थे , अगर वो सही हैं तो मुंह छिपाने की जरुरत क्या थी। वो पहले से होटल में मौजूद थे, जब बाहर निकले तो मुँह को रुमाल से छुपाकर भागने की कोशिश करते पकडे गए, होटल के CCTV में भी हार्दिक पटेल की तस्वीरें सामने आयी और सब मामला खुल गया
हार्दिक पटेल बताइये – बैग में कितना माल लेकर निकले होटल से ? हार्दिक पटेल से ये सवाल गुजरात के पटेल लोग ही कर रहे है जिन्हे हार्दिक पटेल ने धोखा दिया, जातिवाद का जहर भरकर कांग्रेस से सौदा किया।
हार्दिक पटेल अगर राहुल गाँधी से मिलना चाहे तो इसमें क्या बुरा है, खुलेआम मिलिए, पर छुपकर, मुँह पर रुलाम रखकर मिलना असल में सौदा करना कहलाता है और देखिये गुजरात के एक पटेल व्यक्ति ने ही हार्दिक पटेल पर क्या कहा..हार्दिक ने पूरे समाज के साथ धोखा किया है।
अगर राहुल से मिलना था तो खुले आम मिलता। छुप के क्यो ? मिलने के बाद बेग में क्या लेके निकला हार्दिकहार्दिक ने पूरे समाज के साथ धोखा किया है।
अगर राहुल से मिलना था तो खुले आम मिलता। छुप के क्यो ? मिलने के बाद बेग में क्या लेके निकला हार्दिकजिस होटल में हार्दिक पटेल ने राहुल गाँधी से मुलाकात की, वहां के CCTV में ये तस्वीरें कैद हुई, हार्दिक पटेल राहुल गाँधी से मिलने के बाद होटल से निकल रहे है, और उनके हाथ में एक छोटा बैग है, उस बैग को देखकर लगता है की उसमे कुछ कागज़ इत्यादि है, पर हार्दिक पटेल के पीछे उनका एक और साथी है, जो 2 बड़े बैग को लेकर उनके पीछे पीछे चलता हुआ दिखाई दे रहा है
इस को लेकर सोशल मीडिया में भी सवाल खड़े किये जा रहे हैं। उसेर्स पूछ रहे हैं कितना माल था
loading...Loading...क्यों बे दलाल @HardikPatel_ कितना मिला ? बैग तो बड़े बड़े हैं !
Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
44,684,679
Recovered
0
Deaths
530,745
Last updated: 1 minute ago