इंडियन मुजाहिदीन का है ‘प्रभात खबर’ कनेक्शन

prabhat-khabarबीते 27 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की हुंकार रैली में सीरियल ब्लास्ट करने वाले प्रतिबंधित आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन का बिहार-झारखंड से प्रकाशित हिन्दी दैनिक ‘प्रभात खबर’ से भी कनेक्शन है। एनआईए ने पिछले दिनों उजैर अहमद नामक जिस व्यक्ति को रांची से गिरफ्तार किया वह ‘प्रभात खबर’ के यांत्रिकी विभाग का जीएम बताया जाता है। उजैर ने इलेक्ट्रिसिटी विभाग से डिप्लोमा किया हुआ है। हालांकि उजैर कि गिरफ्तारी के बाद समाचार पत्र प्रबंधन उसे मात्र एक इलेक्ट्रीशियन करार दे रहे हैं। उजैर को गिरफ्तार कर एनआईए की टीम उसे सीधे रांची से दिल्ली ले गई है। इधर उजैर के ही एक रिश्तेदार और ‘प्रभात खबर’ पटना में इलेक्ट्रीशियन के पद पर कार्यरत मोनम जाहिर उर्फ मोनू को भी एनआईए की टीम ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। सूत्रों के अनुसार मोनू को लेकर एनआईए की टीम बिहटा भी गई जहां मोनू के घर लई सहित कई स्थानों पर छापेमारी भी की गइ पर टीम को कुछ विशेष हासिल नहीं हो पाया। सूत्र बतातें हैं कि बाद में एनआईए ने मोनम जाहिर उर्फ मोनू को इस शर्त पर छोड़ दिया कि वह जांच में एनआईए को सहयोग करेगा।

Vinayak Vijeta के फेसबुक वाल से

loading...
Loading...
Loading...
loading...
Back to top button