सुब्रत राय के खिलाफ गैर जमानती वारंट, चार मार्च से पहले हो सकती है गिरफ्तारी

subrat raiसहारा प्रमुख सुब्रत राय के खिलाफ गैर जमानती वारंट सुप्रीम कोर्ट से जारी हो गया है। कोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया है कि उन्हें चार मार्च तक गिरफ्तार कर सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश करें। यानी पुलिस अब उन्हें हिरासत में ले लेगी।
सूत्र बता रहे हैं कि आज सुब्रत को सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश होना था पर वे पेश नहीं हुए। उनके वकील ने कोर्ट को बताया कि उनकी मां की तबियत खराब है और वे उनका सिर अपनी गोद में लेकर बैठे हैं। इसलिए वे कोर्ट नहीं आ सकेंगे। इसपर सुप्रीम कोर्ट की पीठ काफी नाराज हुई और उन्होंने कहा कि हम लोग दो साल से इस मामले पर लगे हुए है कि निवेशकों का पैसा वापस लौट जाए पर ऐसा नहीं हो पा रहा है इसलिए सुब्रत राय के खिलाफ गैर जमानती वारंटी जारी किया जाता है। वैसे उनकी कंपनी सहारा के 3 डायरेक्टर अशोक चौधरी, वंदना भार्गव और रविशंकर दुबे सुप्रीम कोर्ट में हाजिर हो गए थे।
आपको बता दें कि कल सुप्रीम कोर्ट ने सहारा प्रमुख सुब्रत राय सहारा को पेशी में छूट देने से साफ इनकार कर दिया था।
सुब्रत पर रियल एस्टेट कंपनियों में फंसे निवेशकों के पैसे न लौटाने के आरोप हैं। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने रिफंड की व्यवस्था सेबी के जरिए की है। लेकिन सहारा ग्रुप इस मामले में काफी आनाकानी करता रहा है। अब तक सहारा ने सिर्फ करीब 5000 करोड़ रुपये ही सेबी के पास जमा कराए हैं।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button