अब जनसंदेश टाइम्स के अधिकारियों के ज्ञान पर भी होने लगी चर्चा

jansandeshफेसबुक पर हमारे एक मित्र ने कुछ पोस्ट किया जिसे मैं शब्दश: यहां दे रहा हूंए
सीईओ आरपी सिंह के ज्ञान का स्तर क्या है, उसका एक हालिया उदाहरण बताता हूँ जो मुझे अपने एक मित्र से पता चली. ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता व प्रसिद्ध साहित्यकार अमरकांत की मृत्यु के बाद जब जनसन्देश में उनके ऊपर एक पन्ना छापा गया तो उन्होंने लखनऊ के ज़ीएम विनीत मौयाज़् से पूछा कि ये अमरकांत कौन है. फिर विनीत ने वहाँ के न्यूज़ एडिटर सत्येन्द्र मिश्रा से पूछा कि ये अमरकांत कौन है. कमाल यह है कि इसके बाद सत्येन्द्र मिश्रा ये पूछने फीचर न्यूज़ एडिटर हरे प्रकाश से पूछने चले गए कि अमरकांत कौन है. खैर, वहाँ उन्हें जवाब मिल गया.
आप खुद सोचिये कि जनसन्देश में ऊपर से नीचे तक कैसे लोग बैठे हैं. ये सारे के सारे साले दलाल हैं. इनसे न्याय की उम्मीद बेकार है.

 

loading...
Loading...

फेसबुक पर हमारे एक मित्र के पोस्ट से सभार

Loading...
loading...
Back to top button