मुझे कॉरपोरेट्स और पॉलिटीशियन्स के पास जाने के लिए कहा जाता थाः तनु शर्मा
तनु शर्मा ने पुलिस को पुलिस को दिए अपने बयान में जो कुछ कहा है वो मीडिया की चमक दमक के पीछे छिपी गंदगी को उजागर करता है। तनु पिछले बारह सालों से मीडिया में काम कर रही हैं। बकौल उनके जिस दिन से उन्होने इंडिया टीवी ज्वाइन किया उनके बुरे दिन शुरू हो गए। वे सीधे-सीधे इंडिया टीवी की एमडी और रजत शर्मा की पत्नी रितु धवन पर आरोप लगाते हुए कहती हैं कि अनीता शर्मा बिष्ट और एमएन प्रसाद ने जो कुछ भी किया उनके इशारों पर ही किया। अनीता और प्रसाद रितु के इशारों पर तनु से बार बार ग़लत काम करने के लिए कहते थे जिसके लिए वो मनाकर देती थी।
तनु के इंडिया टीवी ज्वाइन करने के साथ ही अनीता ने उसे अपने जाल में फंसाना शुरू कर दिया था। अनीता उसके चेहरे और शरीर की तारीफ करते हुए कहती थी ‘you have got good assets, they are meant not to hide but to flaunt’। अनीता तनु से हमेशा लोगों से मिलने-जुलने का दवाब डालती रहती थी और कहती ‘start socializing, there is no harm in meeting big people, I have to send you somewhere’। तनु के इंकार करने पर अनीता का व्यवहार उत्पीड़न और मानसिक यंत्रणा में बदल गया।
अनीता की इन बातों की जानकारी जब तनु ने प्रसाद को दी तो उसने कहा कि अनीता जो कह रही है उसमें कुछ भी ग़लत नहीं है, क्या बुराई है कॉरपोरेट्स और पॉलिटीशियन्स के पास जाने में। इतना ही नहीं प्रसाद ने एक बार बहुत ही अश्लील तरीके से तनु की जांघों की तरफ देखते हुए कहा कि इन दोने के बीच बहुत गैप है, स्क्रीन पर जांघें भरी हुई दिखनी चाहिए। तनु के लिए प्रसाद का ऐसा व्यवहार बहुत ही दुखद और अंदर तक तोड़ देने वाला था।
ऐसी ज़लालत और ज़िल्लत झेलेते-झेलते एक दिन वो भी आया जब इस्तीफे के मुद्दे पर तनु का सब्र जवाब दे गया और उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। पढ़िए पुलिस को दिया तनु का पूरा बयानः