विधायक के दफ्तर पर फायरिंग करने वाले चैंपियन अरेस्ट, पुलिस संग हंसी-मजाक करते नजर आए

बताया जा रहा है कि यह वीडियो नेहरू कॉलोनी थाने में हिरासत के दौरान का है। इसमें वो पुलिसकर्मियों के साथ हंसी-मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं।

विधायक के दफ्तर पर फायरिंग करने वाले चैंपियन अरेस्ट, पुलिस संग हंसी-मजाक करते नजर आए; देखें VIDEOआज उत्तराखंड में पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने समर्थकों संग रायफल- पिस्टल के साथ रुड़की में विधायक उमेश कुमार के कार्यालय कैंप पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। इसके बाद उनका एक वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो नेहरू कॉलोनी थाने में हिरासत के दौरान का है। इसमें वो पुलिसकर्मियों के साथ हंसी-मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं। पूर्व विधायक चैंपियन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब उन्हें देहरादून से हरिद्वार लेकर चली गई है।

खानपुर से भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उनके समर्थकों ने मौजूदा विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर अंधाधुंध फायरिंग की

वार का पलट वार …..

 

इसके बाद चैंपियन कहते हैं कि गाड़ी जाने दो दरोगा जी। तो जवाब में कहा जाता है कि आप बैठ जाइए। इसके बाद चैंपियन कहते हैं कि ऐसा है, गाड़ी को जाने दो। मेरे को क्या है, चलो मैं चलता हूं। और फिर वो आगे बढ़ते हुए दिखाई देते हैं। इसके बाद कई आवाजें आने लगती हैं। कोई कह रहा है कि पानी पिलाओ। कोई कह रहा है कि गाड़ी भी छोड़ देंगे आपकी। और फिर सभी लोग अंदर की तरफ जाने लगते हैं।

बताया जा रहा है कि उमेश कुमार और कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग बीते शनिवार से जारी है। दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर जमकर गालियां दी थीं। इसके बाद उमेश कुमार ने फेसबुक लाइव में चैंपियन को उनके घर आने के लिए चुनौती दे डाली। इसके बाद आज चैंपियन अपने समर्थकों संग रायफल- पिस्टल के साथ पहुंच गए थे, जहां उन्होंने कार्यालय कैंप में जाकर अंधाधुंध फायरिंग की थी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया।

निकाय चुनाव में हार की वजह से मेरे घर हमला; फायरिंग पर उत्तराखंड के विधायक उमेश कुमार

निकाय चुनाव में हार की वजह से मेरे घर हमला; फायरिंग पर उत्तराखंड के विधायक उमेश कुमारउत्तराखंड के रुड़की में भाजपा के पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन और उनके समर्थकों की ओर से विधायक उमेश कुमार के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इस हमले के बाद विधायक उमेश कुमार ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि निकाय चुनाव में औंधे मुंह हारने के बाद मेरे सरकरी आवास पर भाजपा के पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने हथियारबंद बदमाशों के साथ दर्जनों हथियारों से कई सौ राउंड गोलियां चलाईं। अपने पोस्ट में उमेश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पीएमओ सहित कई न्यूज चैनल को टैग किया है।

इसी के बाद रविवार को चैंपियन अपने कई हथियारबंद समर्थकों के साथ रुड़की में विधायक के सरकारी आवास पर धावा बोल दिया। इस दौरान पूर्व विधायक और उनके समर्थकों ने कई राउंड फायरिंग की। हालांकि, उस दौरान विधायक उमेश कुमार अपने आवास पर नहीं थे।

इस घटना के थोड़ी देर बाद विधायक उमेश कुमार आवास पर पहुंचे और समर्थकों के साथ चैंपियन के घर आवास की ओर जाने लगे। गोलीबारी के बाद मौके पर पहुंचे एसपी देहात ने उमेश कुमार को रोक दिया। घटना के बाद उमेश कुमार के कार्यालय पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। घटना के बाद पूर्व विधायक चैंपियन को देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाने में हिरासत में ले लिया गया। उनकी गिरफ्तारी के लिए हरिद्वार से पुलिस रवाना हो चुकी है।

मर्द है तो आकर दिखा… विधायक की धमकी के बाद BJP के चैंपियन ने कर दी फायरिंग

मर्द है तो आकर दिखा… विधायक की धमकी के बाद BJP के चैंपियन ने कर दी फायरिंग; उत्तराखंड हंगामे की पूरी कहानीउत्तराखंड के रुड़की में बवाल मचा हुआ है। खानपुर छेत्र के पूर्व विधायक और बीजेपी नेता कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर वर्तमान निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचकर ताबड़तोड़ फायरिंग करने का आरोप है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसके बाद उमेश कुमार भी बंदूक लेकर चैंपियन के पीछे दौड़े। हालांकि पुलिस ने उन्हें रोक दिया।

दरअसल उमेश कुमार और कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच सोशल मीडिया जंग शनिवार से जारी है। कुंवर प्रणव सिंह ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया पर विधायक खानपुर के बारे में अभद्र टिप्पणियां की और मां बहन की गालियां दी थी। वहीं देर रात विधायक उमेश कुमार ने भी अपने सोशल मीडिया पर लाइव जाकर जमकर गलियां दी।

इसके बाद उन्होंने कुंवर प्रणव के रुड़की कार्यालय और लंढौरा स्थित महल पहुंचकर उन्हें ललकारा और कहा कि अगर मर्द है तो इसी तरह उनके आवास पर आ जाएं। उन्होंने चैंपियन पर उनकी मां बहन को गाली देने का आरोप भी लगाया।

वहीं आरोप है कि आज अपने काफिले के साथ पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह विधायक उमेश कुमार के कैम्प कार्यालय पहुंचे और वहां जाकर जमकर गाली गलौज की और ताबड़तोड़ गोलियां चला दी।

चैंपियन को हिरासत में लिया

विधायक उमेश कुमार से विवाद में पूर्व विधायक चैंपियन को देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाने में हिरासत में लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए हरिद्वार से पुलिस रवाना हो चुकी है।

विवादों के चैंपियन हैं कुंवर प्रणव सिंह

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को उत्तराखंड की राजनीति में विवादों का चैंपियन माना जाता है। वह बीजेपी के पूर्व विधायक हैं। इससे पहले वह कांग्रेस में थे। वह उन 9 विधायकों में शामिल थे जिन्हें 2016 में हरीश रावत के खिलाफ बगावत करने के चलते अयोग्य घोषित कर दिया गया था। बाद में वह बीजेपी में शामिल हो गए। वह 2017 के विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी में शामिल हुए थए। वह हरीश रावत की सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।

उमेश कुमार खानपुर क्षेत्र से निर्दलीय विधायक हैं। उमेश भी बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं। 2023 में उनकी पत्नी सोनिया शर्मा को बसपा से निष्कासित कर दिया गया था। हालांकि पत्नी का कहना था कि उन्होंने पार्टी की प्रदेश राजनीति में चल रही गुटबाजी के चलते इस्तीफा दे दिया था। वहीं उमेश कुमार ने निर्दलीय विधायक के तौर पर जीत दर्ज करने के बाद लोकसभा चुनाव में भी निर्दलीय किस्मत आजमाई लेकिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए।

उत्तराखंड में नेताओं के बीच ‘गैंगवार’, हाथ में पिस्टल रायफल ले फिल्मी स्टाइल में बरसाईं गोलियां

उत्तराखंड में नेताओं के बीच ‘गैंगवार’, हाथ में पिस्टल रायफल ले फिल्मी स्टाइल में बरसाईं गोलियां

रुड़की में दो नेताओं के बीच गैंगवार जैसे हालात बनने से माहौल गरमा गया है। खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच दो दिनों से सोशल मीडिया पर चल रहा विवाद रविवार को हिंसक हो गया। पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने फिल्मी स्टाइल में अपने लावलश्कर के साथ रुड़की में विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर धावा बोल दिया। पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने समर्थकों के साथ रायफल और पिस्टल से उमेश कुमार के कैंप आवास/कार्यालय पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।

दिन दहाड़े इस ताबड़तोड़ गोलीबारी से लोग दहशत में इधर-उधर भागते नजर आए। रुड़की के गंग नहर स्थित विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर हुई इस घटना के कारण माहौल तनावपूर्ण हो गया है। आलम यह कि पुलिस को हालात को संभालना पड़ा है। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए मौजूदा वक्त में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है।

सोशल मीडिया पर जारी थी नोंकझोंक

बता दें कि खानपुर विधायक उमेश कुमार और कुंवर प्रणव सिंह के बीच सोशल मीडिया पर शनिवार से ही जंग देखी जा रही थी। खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने शनिवार को अपनी सोशल मीडिया पर विधायक खानपुर के बारे में अभद्र टिप्पणियां कीं।

विधायक उमेश कुमार पर ललकारने का आरोप

वहीं आरोप यह भी है कि देर रात विधायक उमेश कुमार ने अपनी सोशल मीडिया पर लाइव चलाकर जमकर गालियां दीं। इसके बाद उन्होंने कथित तौर पर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के रुड़की कार्यालय और लंढौरा स्थित महल पहुंचकर उनको ललकारा।

चैंपियन का गोलीबारी वाला जवाब

रविवार को माहौल तब और बिगड़ गया जब आरोप है कि पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने पूरे लावलश्कर के साथ विधायक उमेश कुमार के कैम्प कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कथित तौर पर वहां गाली गलौज करते हुए जमकर फायरिंग की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

उमेश कुमार ने की पलटवार की कोशिश

बताया जाता है कि जब कुंवर प्रणव सिंह उमेश कुमार के आवास पहुंचे तब उमेश कुमार वहां नहीं थे। थोड़ी देर बाद विधायक उमेश कुमार आवास पर पहुंचे। आरोप है कि वह समर्थकों के साथ कुंवर प्रणव के आवास की ओर रवाना होने लगे। वायरल वीडियो में उनके हाथ में पिस्टल भी नजर आ रही है। वहीं एक पुलिसकर्मी उन्हें संभालने की कोशिश करता नजर आ रहा है।

इसके बाद प्रशासन को जैसे ही जानकारी मिली कि दोनों नेताओं के बीच गैंगवार जैसी घटना हो गई है। एसपी देहात मौके पर पहुंचे और उन्होंने विधायक उमेश कुमार को रोक दिया। वहीं उनके निजी सचिव जुबेर काजमी के अनुसार, 100 से अधिक राउंड फायरिंग की गई है। इसमें करीब 70 खोके पुलिस ने बरामद किए हैं।

बड़ी संख्या में पहुंचे समर्थक

फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंची है। दीवारों पर शीशे में लगी गोलियों की जांच की है। खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैंप आवास पर हुई ताबड़तोड़ गोलीबारी के बाद से उनके समर्थक बड़ी संख्या में पहुंच गए हैं। ये लोग पूर्व विधायक चैंपियन की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इधर उमेश कुमार के स्टाफ ने चैंपियन समेत अन्य के खिलाफ सिविल लाइन कोतवाली में तहरीर दी है।

बताया जाता है कि दोनों के बीच काफी पुराना विवाद है। उमेश कुमार ने पिछले विधानसभा चुनाव में निर्दलीय ही कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को हराकर चुनाव जीता था। दोनों नेताओं के बीच गैंगवार सरीखी इस घटना के कारण स्थानीय निवासी दहशत में है। नागरिकों का कहना है कि पुलिस को जल्द से जल्द मामले को सुलझाना चाहिए ताकि इलाके में शांति कायम हो सके।

हिरासत में पूर्व विधायक चैंपियन

विधायक उमेश कुमार से जारी विवाद में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाने में हिरासत में लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए हरिद्वार से पुलिस रवाना हो चुकी है। सोशल मीडिया लाइव में विधायक को गाली देने के आरोप के बाद उमेश कुमार कल दल बल के साथ चैंपियन के घर पहुंचे थे। रविवार को पूर्व विधायक चैंपियन दल बल के साथ उनके आवास एवं कार्यालय पर पहुंचे थे।

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button